सलमान के साथ कोई भी फिल्म कर सकती है जैकलीन
सलमान के साथ कोई भी फिल्म कर सकती है जैकलीन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस लंका जैकलीन फर्नांडीस का कहना है कि वह कोई भी फिल्म कर सकती है जिसमें सलमान खान हो। बॉलीवुड में सलमान के काम करने के लिए कई अभिनेत्री बेताब है। वहीं जैकलीन हैं, जिन्हें एक फिल्म के बाद अब दो, दो फिल्में मिल रही हैं।रेमो डिसूजा की अगली फिल्म में सलमान- जैकलीन साथ दिखेंगे। यह फिल्म डांस-ड्रामा फिल्म होगी या रेस-३ इस पर कंफ्यूजन बना है। जब इस कंफ्यूजन पर जैकलीन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, हां, मैं सलमान खान के साथ फिल्म कर रही हूं, लेकिन मुझे पता नहीं कौन सी। फिल्म काफी आगे पीछे हो रही है। फिलहाल रेमो और सलमान फाइनल कर रहे हैं कि कौन सी फिल्म आगे जाए, कौन बाद में रिलीज हो। जैकलीन ने कहा मैं कोई भी फिल्म करने के लिए तैयार हूं, मुझे कोई परेशानी नहीं, जब तक उसमें सलमान खान हों। जैसे ही कुछ फाइनल होता है फिल्म की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।