सलमान खान से 18 साल की उम्र में मिलना सबसे यादगार लम्हा : कैटरीना
सलमान खान से 18 साल की उम्र में मिलना सबसे यादगार लम्हा : कैटरीना
न्यूयार्क। अभिनेत्री कैटरीना कैफ को हिन्दी फिल्म जगत में पहली बार सलमान खान के साथ सफलता का स्वाद चखने को मिला था और उनका कहना है कि सुपरस्टार से मुलाकात उनके जीवन के सबसे यादगार लम्हों में से एक थी।कैटरीना ने कैजाद गुस्ताद की वर्ष २००३ में आई फिल्म बूम से अपनी कैरियर की शुरूआत की थी जो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई। उनकी पहली हिट फिल्म सलमान खान के साथ डेविड धवन के निर्देशन में बनी मैने प्यार क्यों किया? था। जब मैं १८ साल की थी तब मैं सलमान से मिली और वह सबसे यादगार लम्हा है। हालांकि सलमान ने मजाक में कहा, मैने कोई शरारत नहीं की और ऐसा कुछ नहीं है जो मेरे लिए यादगार हो। सलमान और उनकी पूर्व प्रेमिका कैटरीना यहां इंडियन फिल्म एकेडमी आईफा पुरस्कार के १८ वें सत्र में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। यही सवाल पूछे जाने पर अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा कि उन्होंने १८ साल की उम्र में परीक्षा दी थी और अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए वर्कशॉप की थी।