शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 119.98 अंक चढ़ा, निफ्टी 14,000 के पार
On
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 119.98 अंक चढ़ा, निफ्टी 14,000 के पार
मुंबई/भाषा। आईटी, ऑटो और चुनिंदा बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में लिवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने नए साल पर शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त दर्ज की।
इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 119.98 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 47,871.31 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 38.60 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,020.35 पर पहुंच गया। इस तरह निफ्टी ने पहली बार 14,000 के स्तर को पार किया।गाड़ियों की मासिक बिक्री के आंकड़े आने से पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा के नेतृत्व में ऑटो शेयरों ने तेजी दर्ज की। सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.3 प्रतिशत की बढ़त एमएंडएम में हुई।
इसके अलावा एसबीआई, टीसीएस, इंफोसिस, रिलायंस, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फाइनेंस भी तेजी वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर मुनाफावसूली के कारण टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्मा में गिरावट आई।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने गुरुवार को सकल आधार पर 1,135.59 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
Tags:
About The Author
Latest News
नसरुल्लाह के स्मरण समारोह में खामेनेई ने इजराइल को ललकारा, कर दी यह भविष्यवाणी
04 Oct 2024 18:11:14
Photo: @Khamenei_fa X account