ग्रामीण भारत में भी रिलायंस जियो नंबर वन, वोडा-आइडिया को पछाड़ा

ग्रामीण भारत में भी रिलायंस जियो नंबर वन, वोडा-आइडिया को पछाड़ा

ग्रामीण भारत में भी रिलायंस जियो नंबर वन, वोडा-आइडिया को पछाड़ा

उद्योगपति मुकेश अंबानी

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। रिलायंस जियो का ग्राहकों में आकर्षण बढ़ता जा रहा है। आंकड़ों की मानें तो शहरों के बाद अब गांवों में भी रिलायंस जियो ने अपनी पैठ बना ली है। जून में रिलायंस जियो ग्रामीण भारत में अव्वल रहा है। यहां उसने वोडा-आइडिया को पछाड़ दिया है।

Dakshin Bharat at Google News
ट्राई द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, अकेले ग्रामीण क्षेत्रों में ही जियो का उपभोक्ता आधार 16 करोड़ 63 लाख को पार कर गया है। रिपोर्ट बताती है कि जून में रिलायंस जियो ने अपने नेटवर्क में ग्रामीण क्षेत्रों में 24 लाख 45 हजार से ज्यादा ग्राहक जोड़े। वहीं, वोडा-आइडिया ने इस दौरान करीब 24 लाख और एयरटेल ने 20 लाख 68 हजार ग्रामीण ग्राहक गंवाए।

कंपनी ने बताया कि कुल संख्या का आकलन करें तो यहां भी जियो प्रतिद्वंदियों से आगे है। जून के आखिर तक 39 करोड़ 72 लाख से ज्यादा ग्राहक जियो नेटवर्क इस्तेमाल कर रहे थे। इससे पिछले यानी मई माह के मुकाबले जून में रिलायंस जियो ने करीब 45 लाख नए ग्राहक जोड़े थे। जियो ने बताया कि इस अवधि में वह नए उपभोक्ता जोड़ पाई, जबकि अन्य कंपनियों ने बड़ी संख्या में ग्राहक गंवाए।

जून में ग्राहक गंवाने वालों की इस सूची में वोडा-आइडिया सबसे आगे रही। उसने 48.21 लाख ग्राहक गंवाए। दूसरे स्थान पर रही बीएसएनएल ने 17.44 लाख ग्राहक गंवाए। तीसरा स्थान एयरटेल का रहा। उसके 11 लाख 28 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने नेटवर्क छोड़ दिया। वहीं, कुल ग्राहक संख्या के मामले में रिलायंस जियो के बाद एयरटेल 31.66 करोड़ के साथ दूसरे और 30.51 करोड़ ग्राहकों के साथ वोडा-आइडिया तीसरे नंबर पर रही।

विशेषज्ञ दूरसंचार क्षेत्र में अभी और भी उठापटक की आशंका जता रहे हैं। रिलायंस जियो के पोस्टपेड प्लस प्लान दिग्गज कंपनियों के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं। जियो के पोस्टपेड प्लान लॉन्च होते ही शेयर बाजार में प्रतिद्वंदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। संभावना है कि नए पोस्टपेड प्लान्स के दम पर रिलायंस जियो प्रीपेड के बाद अब पोस्टपेड सेगमेंट में भी सेंध लगाएगा।

रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वीं आम बैठक में अगले तीन वर्षों में जियो के ग्राहक पचास करोड़ करने का लक्ष्य रखा था। उनकी नजर 30 करोड़ 2जी ग्राहकों में से अधिक से अधिक को अपने साथ जोड़ने की है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!' श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!'
Photo: shraddhakapoor Instagram account
चुनाव आयोग ने झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की
अग्निवीरों की पैराशूट रेजिमेंट की पासिंग आउट परेड हुई
बाबा सिद्दीकी मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया
केरल: मुख्यमंत्री ने की घोषणा- ऑनलाइन पंजीकरण के बिना भी कर सकेंगे सबरीमाला में दर्शन
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने नीलामी बोलियों को खारिज करने के बीडीए के अधिकार को बरकरार रखा
एयर मार्शल विजय गर्ग ने वायुसेना स्टेशन के उपकरण डिपो का दौरा किया