अब व्हाट्सऐप के जरिए करें बीपीसीएल गैस की बुकिंग और सिलिंडर भरवाने का भुगतान

अब व्हाट्सऐप के जरिए करें बीपीसीएल गैस की बुकिंग और सिलिंडर भरवाने का भुगतान

अब व्हाट्सऐप के जरिए करें बीपीसीएल गैस की बुकिंग और सिलिंडर भरवाने का भुगतान

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सोमवार को गैस की बुकिंग और सिलिंडर भरने के शुल्क का भुगतान लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप ह्वाट्‌सऐप के जरिए करने की सुविधा शुरू की है। उपभोक्ता बीपीसीएल स्मार्टलाइन नंबर 1800224344 पर कंपनी में पंजीकृत मोबाइल नंबर से लेन-देन कर सकेंगे। उन्हें अपने फोन पर कंपनी का स्मार्टलाइन ह्वाट्‌सऐप नंबर को सेव करने के बाद उस नंबर पर ‘हाई’ मेसेज भेजना होगा।

Dakshin Bharat at Google News
कंपनी ने आज यहां इस नई सुविधा की जानकारी देते हुए बताया कि ह्वाट्‌सऐप आज युवा और बुजुर्गों के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप्लिकेशन बन चुका है। इसके जरिए रसोई गैस की बुकिंग और सिलिंडर भरवाने के लिए शुल्क का भुगतान करने की सुविधा कंपनी और इसके ग्राहकों को एक-दूसरे के करीब लाएगी। इस ऐप के जरिए गैस की बुकिंग करवाने वाले ग्राहकों के फोन पर एक ऑर्डर की पुष्टि करने का संदेश आएगा और साथ ही ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के जरिए भुगतान करने के लिए एक लिंक भी भेजा जाएगा। इस लिंक पर जाकर उपभोक्ता अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड्‌स, यूपीआई और अमेजन, पे-टीएम जैसे पेमेंट ऐप्स के जरिए शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। कंपनी ने दावा किया कि इस पहल से ग्राहकों को कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा मिलेगी, जो उनकी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए विकसित की गई है। बीपीसीएल ने अपने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वह अपने हाथ से नकदी छूने से बचें और कोशिश करें कि अपने अधिक से अधिक भुगतान वह ऑनलाइन पेमेंट के विकल्पों के जरिए ही करें।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download