कोरोना वायरस: देश में ईंधन की खपत में मार्च में आई 18 प्रतिशत की गिरावट
On
कोरोना वायरस: देश में ईंधन की खपत में मार्च में आई 18 प्रतिशत की गिरावट
नई दिल्ली/भाषा। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन (राष्ट्रीय बंद) के कारण मार्च महीने में ईंधन की खपत में करीब 18 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह देश में ईंधन की खपत में आई एक दशक से अधिक समय की सबसे बड़ी गिरावट है।
बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य महीने के दौरान डीजल, पेट्रोल और विमानन ईंधन की मांग गिरने से पेट्रोलियम उत्पादों की खपत 17.79 प्रतिशत गिरकर 160.8 लाख टन पर आ गई।सबसे अधिक खपत वाले ईंधन डीजल की मांग में 24.23 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 56.5 लाख टन पर आ गई। अधिकांश ट्रकों के सड़कों से दूर रहने तथा ट्रेनों के खड़े हो जाने के कारण यह गिरावट आई है। यह डीजल की खपत में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। इसके अलावा पेट्रोल की खपत इस दौरान 16.37 प्रतिशत गिरकर 21.5 लाख टन पर आ गई।
Tags:
About The Author
Latest News
नसरुल्लाह के स्मरण समारोह में खामेनेई ने इजराइल को ललकारा, कर दी यह भविष्यवाणी
04 Oct 2024 18:11:14
Photo: @Khamenei_fa X account