चीन के व्यापार आंकड़े अनुमान से बेहतर रहने से एशियाई बाजारों में तेजी
On
चीन के व्यापार आंकड़े अनुमान से बेहतर रहने से एशियाई बाजारों में तेजी
हांगकांग/एएफपी। चीन के व्यापार आंकड़े अनुमान से बेहतर रहने और कोरोना वायरस महामारी के बाद अर्थव्यवस्था के दोबारा पटरी पर लौटने की उम्मीद से मंगलवार को एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली।
चीन ने काफी हद तक इस बीमारी पर काबू पा लिया है, जबकि पिछले साल के अंत में उसके शहर वुहान से कोविड-19 का प्रकोप पहली बार सामने आया था।चीन में सीमा शुल्क विभाग के आंकड़ों के अनुसार मार्च में निर्यात 6.6 प्रतिशत और आयात 0.9 प्रतिशत घटा। दूसरी ओर ब्लूमबर्ग के अर्थशास्त्रियों के सर्वेक्षण में 10 प्रतिशत या उससे अधिक गिरावट का अनुमान जताया गया था।
निवेशकों को अब शुक्रवार को चीन के तिमाही जीडीपी आंकड़े जारी होने का इंतजार है। एशियाई बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा। टोक्यो में 1.9 प्रतिशत, शंघाई में 0.7 प्रतिशत और हांगकांग में 0.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसी तरह सिडनी एक प्रतिशत ऊपर था।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
09 Dec 2025 10:04:47
इसमें तीन कैटेगरी- 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी थीं


