शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक तेज, निफ्टी 9,300 के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक तेज, निफ्टी 9,300 के पार

शेयर बाजार

मुंबई/भाषा। शुरुआती कारोबार में सोमवार को सेंसेक्स में 600 अंक से ज्यादा की बढ़त रही। वहीं निफ्टी भी 9,300 अंक के पार खुला। इस तेजी की प्रमुख वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक तथा इंफोसिस में बढ़त रहना है।

Dakshin Bharat at Google News
बीएसई सेंसेक्स 31,977.82 अंक के उच्च स्तर पर खुलने के साथ ही सुबह के कारोबार में 632.65 अंक यानी 2.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,959.87 अंक पर चल रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी का स्तर 174.20 अंक यानी 1.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,328.60 अंक पर चल रहा है।

सेंसेक्स में शामिल बजाज ऑटो इस शुरुआती तेजी से सबसे अधिक लाभ में रहा। उसका शेयर 4 प्रतिशत से अधिक बढ़त लिए रहा। सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, मारुति, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।

पिछले सत्र के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 31,327.22 अंक पर और एनएसई निफ्टी 9,154.40 अंक पर बंद हुआ था। आरंभिक आंकड़ों के हिसाब से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 207.29 करोड़ रुपए की निकासी की।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों में लोगों की मृत्यु दर में कमी आयी है। इसके बाद वैश्विक बाजारों में हालात थोड़े सुधरे हैं और इसका सकारात्मक असर घरेलू बाजार पर भी देखा गया है।

इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 24.34 डॉलर प्रति बैरल रहीं। कोरोना वायरस से दुनियाभर में संक्रमित लोगों की संख्या करीब 29.7 लाख हो चुकी है जबकि मरने वालों का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच चुका है। भारत में भी इससे मरने वालों की संख्या 872 तक पहुंच गई है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download