शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा मजबूत, निफ्टी फिर 9,400 अंक पर
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा मजबूत, निफ्टी फिर 9,400 अंक पर
मुंबई/भाषा। एशियाई शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख का असर बुधवार को घरेलू बाजार पर भी देखा गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा चढ़ गया और निफ्टी भी 9,400 अंक तक आ गया।
बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 300 अंक से अधिक की उछाल के साथ 32,431.20 अंक पर खुला। सुबह के कारोबार में सवा दस बजे यह 334.95 अंक यानी 1.04 प्रतिशत चढ़कर 32,449.47 अंक पर चल रहा है।इसी तरह निफ्टी 98.05 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,478.95 अंक पर कारोबार कर रहा है। पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 32,114.52 अंक और निफ्टी 9,380.90 अंक पर बंद हुआ था।
ब्रोकरों के अनुसार शंघाई, हांगकांग और सियोल जैसे प्रमुख एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख का असर घरेलू बाजार पर पड़ा है। निवेशकों को अमेरिका के फेडरल रिजर्व की मौद्रित नीति का इंतजार भी है।
इसके अलावा वैश्विक स्तर पर धीरे-धीरे लॉकडाउन (बंद) खत्म होने की उम्मीद से भी निवेशकों की धारणा मजबूत दिख रही है। बंद खत्म होने से आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने में मदद मिलेगी।
आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 122.15 करोड़ रुपए की बिकवाली की।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट कच्चा तेल भाव 3.52 प्रतिशत बढ़कर 23.54 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है।