शेयर बाजार: सेंसेक्स 1,800 अंकों से अधिक टूटा, निफ्टी 10,000 से नीचे आया

शेयर बाजार: सेंसेक्स 1,800 अंकों से अधिक टूटा, निफ्टी 10,000 से नीचे आया

शेयर बाजार

मुंबई/भाषा। शेयर बाजार में प्रमुख सेसेंक्स सूचकांक में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1,800 अंकों से अधिक की भारी गिरावट हुई। दूसरी ओर निफ्टी सूचकांक 10,000 के स्तर से नीचे आ गया। इस दौरान दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है, जिसके बाद वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका गहरा गई है।

Dakshin Bharat at Google News
शुरुआती कारोबार के दौरान रुपए में भी भारी गिरावट दर्ज की गई और यह डॉलर के मुकाबले 82 पैसे टूट कर 74.50 पर आ गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार देर रात नए कोरोना वायरस के प्रकोप को महामारी घोषित किया और इसकी रोकथाम की तैयारियों को लेकर चिंता जताई।

इस घोषणा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले 30 दिनों तक ब्रिटेन को छोड़कर सभी यूरोपीय देशों से लोगों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट का रुख है। ब्रेंट क्रूड वायदा पांच प्रतिशत टूटकर 34 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।

इस सभी वैश्विक कारणों की चपेट में घरेलू शेयर बाजार भी आया और बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1821.27 अंक टूट गया। खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,652.54 अंक या 4.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,044.86 पर था। इसी तरह निफ्टी 486.75 अंक या 4.65 प्रतिशत गिरकर 9,971.65 पर आ गया। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 62.45 अंक और निफ्टी 6.95 अंक बढ़कर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के सभी शेयरों में घाटे के साथ कारोबार हो रहा था। टाटा स्टील में सबसे अधिक नौ प्रतिशत की गिरावट हुई। इसके अलावा ओएनजीसी, एसबीआई, टाइटन, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी और आरआईएल में भी बिकवाली देखी गई। इस दौरान एशियाई बाजारों में भी गिरावट रही।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download