बचत खाते में न्यूनतम राशि नहीं? फिक्र न करें, सरकार ने दी है यह खास छूट
On
बचत खाते में न्यूनतम राशि नहीं? फिक्र न करें, सरकार ने दी है यह खास छूट
नई दिल्ली/भाषा। इस समय जब पूरा देश कोरोना महामारी को परास्त करने के लिए उससे मुकाबला कर रहा है, तो सरकार ने बचत खाता धारकों को कुछ छूट भी दी हैं।
मंगलवार रात को प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद कई लोग इस बात को लेकर चिंतित दिखे कि अगर उनके बचत खाते में पर्याप्त राशि न हुई तो जुर्माना लग जाएगा। बता दें कि इस ऐलान से पहले, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोगों के लिए राहत की घोषणा कर दी थी।इसके अनुसार, दूसरे बैंक के एटीएम से कितनी भी बार धन निकासी करने पर शुल्क नहीं लगेगा और खाताधारकों को उनके खातों में न्यूनतम राशि बनाये रखने से भी छूट दी गई है। वित्त मंत्री ने कहा था कि यह छूट 30 जून तक जारी रहेगी।
निजी क्षेत्र के बैंक समेत सभी बैंक अगले तीन महीने तक खाते में न्यूनतम राशि रखने और अन्य बैंक के ग्राहकों द्वारा एटीएम से पैसा निकालने पर लगने वाले शुल्क से छूट देंगे।
उन्होंने कहा, ‘इस समय यह छूट तीन महीने के लिए है। आने वाले समय में हम स्थिति पर विचार करेंगे और उसके अनुसार निर्णय करेंगे।’
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!'
15 Oct 2024 18:35:49
Photo: shraddhakapoor Instagram account