बचत खाते में न्यूनतम राशि नहीं? फिक्र न करें, सरकार ने दी है यह खास छूट

बचत खाते में न्यूनतम राशि नहीं? फिक्र न करें, सरकार ने दी है यह खास छूट

atm symbolic pic

नई दिल्ली/भाषा। इस समय जब पूरा देश कोरोना महामारी को परास्त करने के लिए उससे मुकाबला कर रहा है, तो सरकार ने बचत खाता धारकों को कुछ छूट भी दी हैं।

Dakshin Bharat at Google News
मंगलवार रात को प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद कई लोग इस बात को लेकर चिंतित दिखे कि अगर उनके बचत खाते में पर्याप्त राशि न हुई तो जुर्माना लग जाएगा। बता दें कि इस ऐलान से पहले, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोगों के लिए राहत की घोषणा कर दी थी।

इसके अनुसार, दूसरे बैंक के एटीएम से कितनी भी बार धन निकासी करने पर शुल्क नहीं लगेगा और खाताधारकों को उनके खातों में न्यूनतम राशि बनाये रखने से भी छूट दी गई है। वित्त मंत्री ने कहा था कि यह छूट 30 जून तक जारी रहेगी।

निजी क्षेत्र के बैंक समेत सभी बैंक अगले तीन महीने तक खाते में न्यूनतम राशि रखने और अन्य बैंक के ग्राहकों द्वारा एटीएम से पैसा निकालने पर लगने वाले शुल्क से छूट देंगे।

उन्होंने कहा, ‘इस समय यह छूट तीन महीने के लिए है। आने वाले समय में हम स्थिति पर विचार करेंगे और उसके अनुसार निर्णय करेंगे।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!' श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!'
Photo: shraddhakapoor Instagram account
चुनाव आयोग ने झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की
अग्निवीरों की पैराशूट रेजिमेंट की पासिंग आउट परेड हुई
बाबा सिद्दीकी मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया
केरल: मुख्यमंत्री ने की घोषणा- ऑनलाइन पंजीकरण के बिना भी कर सकेंगे सबरीमाला में दर्शन
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने नीलामी बोलियों को खारिज करने के बीडीए के अधिकार को बरकरार रखा
एयर मार्शल विजय गर्ग ने वायुसेना स्टेशन के उपकरण डिपो का दौरा किया