जरूरी सामान ऑनलाइन मंगाने में नहीं होगी परेशानी, दिल्ली पुलिस ने उठाए ये कदम
जरूरी सामान ऑनलाइन मंगाने में नहीं होगी परेशानी, दिल्ली पुलिस ने उठाए ये कदम
नई दिल्ली/भाषा। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि वह लोगों को आवश्यक चीजों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ सक्रियता से मिलकर काम कर रही है।
पुलिस ने इस संबंध में ई-कॉमर्स कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक भी की, जिसमें प्रतिनिधियों ने आवश्यक चीजों को लाने-ले जाने में हो रही दिक्कतों की जानकारी दी।दिल्ली पुलिस ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले मंगलवार को देश में अगले 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी मंदीप सिंह रंधावा ने कहा, हमने ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए एक अलग सुविधा तैयार की है, जहां वे अपनी दिक्कतें साझा कर सकें, ताकि हम उन्हें दूर कर सकें। उन्होंने कहा कि इन कंपनियों को कर्फ्यू पास जारी किए गए हैं। पुलिस ने इन कंपनियों के डिलिवरी एजेंटों को आवश्यक चीजों की निर्बाध आवाजाही को लेकर आश्वस्त किया है।