कोरोना संकट: ‘साफ रहिए, सुरक्षित रहिए और डिजिटल अपनाइए’

कोरोना संकट: ‘साफ रहिए, सुरक्षित रहिए और डिजिटल अपनाइए’

डिजिटल पेमेंट

मुंबई/भाषा। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को सभी से लेनदेन में डिजिटल तौर तरीकों को बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया। उनकी यह टिप्पणी कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए किए जा रहे उपायों के लिहाज से काफी अहम है।

Dakshin Bharat at Google News
वर्तमान में पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है। दुनियाभर में इससे मरने वालों का आंकड़ा 24,000 के पार पहुंच चुका है। इतना ही नहीं देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 17 हो चुकी जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 700 का आंकड़ा पार कर चुकी है।

रिजर्व बैंक की ओर से व्यवस्था में नकदी बनाए रखने के लिए रेपो, सीआरआर में कटौती सहित कई उपायों की घोषणा के दौरान दास ने कहा, ‘कोरोना वायरस का संकट हमारे सामने है, लेकिन यह भी बीत जाएगा। हमें सावधानी बरतने की जरूरत है और सभी एहतियाती कदम उठाने हैं। मैं यह आपकी समझ पर छोड़ता हूं। साफ रहिए, सुरक्षित रहिए और डिजिटल अपनाइए।’

उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में भी वह आशावान बने हुए हैं। रिजर्व बैंक ने रेपो दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती कर उसे 4.4 प्रतिशत कर दिया है। वहीं बैंकों के नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में एक प्रतिशत की कटौती की गई है। इससे बैंकों के पास ऋण देने के लिए 3.74 लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त नकदी उपलब्ध होगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

ठगों के मंसूबे नाकाम करें ठगों के मंसूबे नाकाम करें
पाकिस्तान, कंबोडिया, नाइजीरिया जैसे देशों में बैठे साइबर ठग भी भारतवासियों को खूब लूट रहे हैं
आईटीआई लि. भारतनेट के तीन पैकेजों के लिए एल1 के तौर पर उभरी
जातियों में टूटेंगे तो आदिवासियों की ताकत कम हो जाएगी ... एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे: मोदी
हमने हरियाणा में 'खर्ची और पर्ची' को दफना दिया, झारखंड में भी यही करेंगे: मोदी
भाजपा के संकल्प पत्थर की लकीर होते हैं: अमित शाह
धोखाधड़ी का पता लगाने वाली प्रणाली से 2,500 करोड़ रु. की सार्वजनिक संपत्ति बचाई गई: सिंधिया
निजी निवेश और व्यापक उपभोग का 'डबल इंजन' पटरी से उतर गया: कांग्रेस