एसबीआई कार्ड के आईपीओ के लिए कीमत दायरा 750-755 रुपए तय
On
एसबीआई कार्ड के आईपीओ के लिए कीमत दायरा 750-755 रुपए तय
मुंबई/भाषा। एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए कीमत दायरा 750 से 755 रुपए तय किया है। कार्ड जारी करने वाली यह दूसरी सबसे बड़ी कंपनी 9,000 करोड़ रुपए के आईपीओ के जरिए पूंजी बाजार में दस्तक देने जा रही है।
निर्गम दो मार्च को आएगा और चार मार्च को बंद होगा। इसमें 500 करोड़ रुपए के नए शेयर शामिल होंगे और इसके साथ प्रवर्तक अपने करीब 13 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखेंगे। प्रवर्तक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और कार्लाइल ग्रुप क्रमश: 3.73 करोड़ शेयर और 9.32 करोड़ शेयर की बिक्री कर रहे हैं।एसबीआई के प्रबंध निदेशक दिनेश खरे ने आईपीओ के लिये प्रचार-प्रसार शुरू करते हुए संवाददाताओं से कहा कि एसबीआई की कंपनी में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है।
क्रेडिट कार्ड की संख्या के संदर्भ में एसबीआई कार्ड की बाजार हिस्सेदारी 18 प्रतिशत है। कंपनी का फंसा कर्ज (एनपीए) दिसंबर 2019 में 2.47 प्रतिशत रहा जो मार्च 2019 में 2.44 प्रतिशत था।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
इस बार जजपा के दुष्यंत चौटाला के साथ हो गया 'खेला', उचाना कलां से भारी अंतर से हारे
08 Oct 2024 18:03:06
Photo: dchautala FB Page