विदेशी मुद्रा भंडार 452 अरब डॉलर के नए उच्च स्तर पर पहुंचा
On
विदेशी मुद्रा भंडार 452 अरब डॉलर के नए उच्च स्तर पर पहुंचा
मुंबई/भाषा। देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन दिसंबर तक बढ़कर 451.7 अरब डॉलर के नए स्तर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।
उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की शुरुआत से अब तक विदेशी मुद्रा भंडार में 38.8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो चुकी है। यह हाल के वर्षों में सबसे अधिक वृद्धि हुई है।दास यहां चालू वित्त वर्ष की पांचवी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा जारी करने बाद संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। रिजर्व बैंक ने इस समीक्षा के दौरान अपनी नीतिगत दरों को 5.15 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है।
रिजर्व बैंक द्वारा 22 नवंबर तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 34.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 448.60 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
देश का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले कुछ महीनों से लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है और यह पहली बार 450 अरब डॉलर के पार पहुंचा है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया
12 Oct 2024 18:29:08
Photo: Chief Adviser GOB FB page