लगातार दूसरे महीने जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार
On
लगातार दूसरे महीने जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार
नई दिल्ली/भाषा। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह लगातार दूसरे महीने एक लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है। सरकारी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर माह में जीएसटी संग्रह 1.03 लाख करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले इसी महीने जीएसटी संग्रह 97,276 करोड़ रुपए था जबकि पिछले महीने (नवंबर 2019) में यह आंकड़ा 1,03,492 करोड़ रुपए रहा था।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस बार दिसंबर में कुल 1,03,184 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह हुआ। इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) से वसूली 19,962 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) से वसूली 26,792 करोड़ रुपए, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) से 48,099 करोड़ रुपए और उपकर से वसूली 8,331 करोड़ रुपए रही।बयान में कहा गया है कि एकीकृत जीएसटी में 21,295 करोड़ रुपए आयात से वसूली हुई। इसी प्रकार, उपकर की वसूली में 847 करोड़ रुपए आयातित माल पर उपकर से मिले। बता दें कि दिसंबर माह में घरेलू लेनदेन से होने वाले जीएसटी संग्रह में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
हरियाणा के नतीजों का महाराष्ट्र चुनावों पर सकारात्मक असर पड़ेगा: शिवसेना
09 Oct 2024 14:52:42
Photo: mieknathshinde FB Page