लगातार दूसरे महीने जीएसटी संग्रह ए​क लाख करोड़ रुपए के पार

लगातार दूसरे महीने जीएसटी संग्रह ए​क लाख करोड़ रुपए के पार

जीएसटी

नई दिल्ली/भाषा। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह लगातार दूसरे महीने एक लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है। सरकारी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर माह में जीएसटी संग्रह 1.03 लाख करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले इसी महीने जीएसटी संग्रह 97,276 करोड़ रुपए था जबकि पिछले महीने (नवंबर 2019) में यह आंकड़ा 1,03,492 करोड़ रुपए रहा था।

Dakshin Bharat at Google News
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस बार दिसंबर में कुल 1,03,184 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह हुआ। इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) से वसूली 19,962 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) से वसूली 26,792 करोड़ रुपए, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) से 48,099 करोड़ रुपए और उपकर से वसूली 8,331 करोड़ रुपए रही।

बयान में कहा गया है कि एकीकृत जीएसटी में 21,295 करोड़ रुपए आयात से वसूली हुई। इसी प्रकार, उपकर की वसूली में 847 करोड़ रुपए आयातित माल पर उपकर से मिले। बता दें कि दिसंबर माह में घरेलू लेनदेन से होने वाले जीएसटी संग्रह में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download