गुरुग्राम में मकान के दाम 4 प्रतिशत गिरे, नोएडा में कीमतों में मामूली तेजी: रिपोर्ट

गुरुग्राम में मकान के दाम 4 प्रतिशत गिरे, नोएडा में कीमतों में मामूली तेजी: रिपोर्ट

सांकेतिक चित्र

नई दिल्ली/भाषा। गुरुग्राम और उसके आसपास के इलाकों में पिछले एक साल में मकानों के दाम चार प्रतिशत गिर गए हैं जबकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कीमतों में एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रीयल एस्टेट क्षेत्र से संबंधित परामर्श देने वाली फर्म प्रॉपटाइगर ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही।

न्यूज कॉर्प समर्थित प्रॉपटाइगर ने अपनी ‘रीयल इनसाइट’ रिपोर्ट में कहा कि गुरुग्राम में जुलाई- सितंबर अवधि में औसत बीएसपी (बिक्री मूल्य) गिरकर 4,868 रुपए प्रति वर्गफुट पर आ गई है। एक साल पहले की इसी अवधि में दाम 5,055 रुपए प्रति वर्गफुट था।

गुरुग्राम क्षेत्र में भिवाड़ी, सोहना और धारूहेड़ा शामिल हैं। हालांकि, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस समेत नोएडा में इस दौरान बिक्री मूल्य (बीएसपी) मामूली बढ़कर 3,921 प्रति वर्गफुट हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,886 रुपये प्रति वर्गफुट पर था।

रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान गुरुग्राम और नोएडा क्षेत्र में संयुक्त रूप से आवास बिक्री 47 प्रतिशत गिरकर 5,569 इकाई पर रही। इस दौरान, गुरुग्राम में बिक्री 31 प्रतिशत गिरकर 2,742 इकाई रही। एक साल पहले की इसी अवधि में 3,988 मकानों की बिक्री हुई थी।

गुरुग्राम में नए मकानों की आपूर्ति 27 प्रतिशत बढ़कर 1,851 इकाई से 2,353 इकाई पर पहुंच गई जबकि नोएडा में आपूर्ति 55 प्रतिशत गिरकर 1,647 इकाई से 736 इकाई पर आ गई। दोनों शहरों में बिल्डरों के पास 30 सितंबर 2019 तक नहीं बिके हुए मकानों की संख्या 1,06,317 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी समय 1,15,598 इकाई थी।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News