माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला फॉर्च्यून की ‘बिजनेसपर्सन आफ द ईयर’ सूची में शीर्ष पर

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला फॉर्च्यून की ‘बिजनेसपर्सन आफ द ईयर’ सूची में शीर्ष पर

न्यूयॉर्क/भाषा। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नाडेला को फॉर्च्यून की 2019 की ‘बिजनेसपर्सन आफ द ईयर’ सूची में शीर्ष स्थान मिला है। इस सूची में मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा और अरिस्टा की प्रमुख जयश्री उल्लाल भी शामिल हैं।

Dakshin Bharat at Google News
फॉर्च्यून की सूची में कारोबार जगत के 20 ऐसे दिग्गजों को शामिल किया गया है जिन्होंने साहसिक लक्ष्य हासिल किए, असंभव दिखने वाली परिस्थितियों का समाधान किया और नवोन्मेषी समाधान खोजे।

सूची में पहले स्थान पर नाडेला हैं। वे 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख बने थे। इस सूची में बंगा आठवें तथा उल्लाल 18वें स्थान पर हैं। बंगा और उल्लाल दोनों भारतीय मूल के हैं।

फॉर्च्यून ने सूची तैयार करते समय दस वित्तीय क्षेत्रों पर ध्यान दिया है। इसमें शेयरधारकों को रिटर्न से लेकर पूंजी पर रिटर्न शामिल है।

नाडेला के बारे में फॉर्च्यून ने लिखा है कि 2014 में जब उन्हें कंपनी की कमान सौंपी गई थी तब वे न तो वह बिल गेट्स जैसे संस्थापक थे और न ही अपने पूर्ववर्ती स्टीव बामर की तरह का बड़ा व्यक्तित्व।

इस सूची में पर्थ की कंपनी फोर्टेसक्यू मेटल्स समूह की एलिजाबेथ गेन्स दूसरे स्थान पर और प्यूमा के सीईओ ब्योर्न गुल्डन पांचवें स्थान पर हैं।

जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ जेमी डिमोन दसवें, एक्सेंचर की सीईओ जूली स्वीट 15वें और अलीबाबा के सीईओ डेनियल झांग 16वें स्थान पर हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download