नवंबर में जीएसटी संग्रह छह प्रतिशत वृद्धि के साथ 1.03 लाख करोड़ रुपए

नवंबर में जीएसटी संग्रह छह प्रतिशत वृद्धि के साथ 1.03 लाख करोड़ रुपए

जीएसटी

नई दिल्ली/भाषा। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह तीन महीने के बाद नवंबर में पुन: एक लाख करोड़ रुपए के स्तर को पार किया। नवंबर में जीएसटी संग्रह एक साल पहले इसी माह की तुलना में छह प्रतिशत बढ़कर 1.03 लाख करोड़ रुपए रहा।

Dakshin Bharat at Google News
इससे पहले अक्टूबर में जीएसटी संग्रह 95,380 करोड़ रुपए था। पिछले साल नवंबर में 97,637 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस बार नवंबर में केंद्रीय जीएसटी से वसूली 19,592 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी से 27,144 करोड़ रुपए, एकीकृत जीएसटी से 49,028 करोड़ रुपए और जीएसटी उपकर से वसूली 7,727 करोड़ रुपए रही।

एकीकृत जीएसटी में से 20,948 करोड़ रुपए आयात से वसूल हुए। इसी तरह उपकर की वसूली में 869 करोड़ रुपए आयातित माल पर उपकर से प्राप्त हुए। इससे पहले सितंबर और अक्टूबर महीने में जीएसटी संग्रह में सालाना आधार पर गिरावट आई थी।

बयान में कहा गया कि नवंबर में घरेलू लेन-देन पर जीएसटी संग्रह में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। यह इस साल जीएसटी राजस्व में सबसे अच्छी मासिक वृद्धि है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download