सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.26 लाख करोड़ रु. बढ़ा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.26 लाख करोड़ रु. बढ़ा

शेयर बाजार

नई दिल्ली/भाषा। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1.26 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक रहे। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में बढ़त दर्ज करने वाली चार अन्य कंपनियां हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक हैं। वहीं भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), इन्फोसिस, एचडीएफसी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट देखी गई है।

Dakshin Bharat at Google News
समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक यानी 34,453.13 करोड़ रुपए बढ़कर 8,29,632.75 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके बाद एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 24,098.72 करोड़ रुपए बढ़कर 6,80,645.09 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक का 20,603.11 करोड़ रुपए बढ़कर 2,90,132.25 करोड़ रुपए, कोटक महिंद्रा बैंक का 20,213.04 करोड़ रुपए बढ़कर 3,14,037.87 करोड़ रुपए, आईटीसी का 18,158.46 करोड़ रुपए बढ़कर 3,10,725.34 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 8,659.25 करोड़ रुपए बढ़कर 4,35,062.28 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

वहीं दूसरी ओर एसबीआई की बाजार हैसियत में सबसे अधिक गिरावट आई। इसका बाजार पूंजीकरण 18,250.8 करोड़ रुपये घटकर 2,51,004.70 करोड़ रुपए पर आ गया। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 9,771.22 करोड़ रुपए घटकर 3,36,022.65 करोड़ रुपए रह गया।

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 3,339.62 करोड़ रुपए घटकर 7,71,752.96 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 2,742.77 करोड़ रुपए घटकर 3,51,528.17 करोड़ रुपए रह गया। बाजार पूंजीकरण के आधार पर रैंकिंग में शीर्ष पर रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का स्थान रहा। पिछले सप्ताह बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 807.95 अंक या 2.12 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download