शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पुन: 40 हजार अंक के पार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पुन: 40 हजार अंक के पार
मुंबई/भाषा। मजबूत विदेशी निवेश तथा सकारात्मक घरेलू संकेतों के बीच बैंकिंग एवं आईटी कंपनियों में तेजी से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 300 अंक मजबूत हो गया और 40,000 अंक के स्तर को पुन: पार कर गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40,119.81 अंक के स्तर को छूने के बाद 271.12 अंक यानी 0.68% की तेजी के साथ 40,103.09 अंक पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 81.20 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,000 अंक के स्तर के पार 12,027.10 अंक पर चल रहा था।सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, टीसीएस, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर 3 प्रतिशत तक की तेजी में चल रहे थे।
कारोबारियों ने कहा कि निवेशक मार्च तिमाही के जीडीपी के आंकड़ों के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। मार्च तिमाही के जीडीपी के आंकड़े आज दिन में जारी होने वाले हैं।
प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,664.74 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,122.60 करोड़ रुपए के शुद्ध बिकवाल रहे। एशियाई बाजारों में चीन, जापान और दक्षिण कोरिया में मिलाजुला रुख देखने को मिला।
देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.