जुलाई में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार

जुलाई में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार

सांकेतिक चित्र

नई दिल्ली/भाषा। माल एवं सेवाकर (जीएसटी) का सकल संग्रह जुलाई में 1.02 लाख करोड़ रुपए रहा। यह पिछले महीने के संग्रह के मुकाबले थोड़ी बेहतर स्थिति है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में सामने आई है।

हालांकि, यह एक साल पहले जुलाई के 96,483 करोड़ रुपए के जीएसटी संग्रह से 5.8 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष में जीएसटी संग्रह पिछले महीने जून में पहली बार एक लाख करोड़ रुपए के स्तर से नीचे 99,939 करोड़ रुपए पर गया था।

आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2019 में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 17,912 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी 25,008 करोड़ रुपए और एकीकृत जीएसटी 50,612 करोड़ रुपए रहा। एकीकृत जीएसटी में आयात पर वसूला गया 24,246 करोड़ रुपये का जीएसटी भर शामिल है।

इसके अलावा उपकर का संग्रह 8,551 करोड़ रुपए रहा जिसमें आयात पर 797 करोड़ रुपए का उपकर भी शामिल है।जुलाई में 75.79 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए गए।

बयान के अनुसार राज्यों को जीएसटी में नुकसान के मुआवजे के तौर पर अप्रैल-मई अवधि के लिए 17,789 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है।

अप्रैल से जुलाई में सकल जीएसटी संग्रह 4,16,176 करोड़ रुपए रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3,89,568 करोड़ रुपए था।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'