मेरानेट जैसा एप भारत में भी पेश करेगी डेटाविंड

मेरानेट जैसा एप भारत में भी पेश करेगी डेटाविंड

नई दिल्ली। मोबाइल इंटरनेट उत्पाद व सेवा प्रदाता कंपनी डेटाविंड का कहना है कि वह अपने ब्राउजर एप मेरानेट जैसा उत्पाद निकट भविष्य में भारत में भी पेश करेगी। कंपनी के पेटेंट शुदा ब्राउजर एप मेरानेट के जरिए कम लागत में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी के सीईओ सुनीत सिंह तुली ने एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, हमने अपना पेटेंट शुदा ब्राउजिंग एप मेरानेट हाल ही में इंडोनेशिया में पेश किया। हमारी ऐसा ही उत्पाद निकट भविष्य में भारत में पेश करने की योजना है। कंपनी ने टाकोमसेल व हचिसन के साथ भागीदारी में इसी महीने मेरानेट ब्राउजर एप इंडोनेशिया में पेश किया। इस ब्राउजिंग एप के जरिए ग्राहक कम कीमत में भी असीमित इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें ३जी या ४जी नेटवर्क की कोई शर्त भी नहीं।देश में ४जी प्रौद्योगिकी के ब़ढते चलन और उसकी लागत संबंधी एक सवाल पर तुली ने कहा कि हाल ही में एक कंपनी द्वारा ४जी फीचर फोन पेश किए जाने के बाद इस प्रौद्योगिकी को अपनाने में तेजी आई। लोग तेजी से ४जी प्रौद्योगिकी वाले स्मार्टफोन आदि अपना रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि कम कीमत के चलते अब भी भारत में २जी व ३जी प्रौद्योगिकी वाले उत्पादों के लिए व्यापक गुंजाइश है। आकाश टैबलेट के जरिए इस खंड में नई लहर पैदा करने वाली डेटाविंडा २जी/३जी वाले टैबलेट व स्मार्टफोन भी बना रही है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News