नहीं कर पाए आयकर रिटर्न फाइल तो परेशान न हों, अब 31 अगस्त हो गई अंतिम तिथि

नहीं कर पाए आयकर रिटर्न फाइल तो परेशान न हों, अब 31 अगस्त हो गई अंतिम तिथि

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली। अगर आपने अब तक आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया है तो परेशान न हों, क्योंकि सरकार ने इसकी अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब यह 31 अगस्त, 2018 कर दी गई है। इस संबंध में वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि मामले पर विचार करते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) ने उद्धरित श्रेणी के करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न फाइल करने की तिथि 31 जुलाई, 2018 से बढ़ाकर 31 अगस्त, 2018 कर दी है।

Dakshin Bharat at Google News
इस तरह अब आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए एक महीने से ज्यादा समय मिल जाएगा। चार्टर्ड अकाउंटेंट की संस्था आईसीएआई ने मांग की थी कि आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि को एक महीना बढ़ाया जाए। इस पर विचार करने के बाद सरकार ने अंतिम तिथि में एक महीने की बढ़ोतरी की है। चूंकि इस बार आयकर रिटर्न फाइल करने में पेनल्टी का प्रावधान भी शामिल है। ऐसे में संभावना है कि ज्यादा लोग रिटर्न फाइल करेंगे। इसमें ज्यादा समय लग सकता है। इसलिए रिटर्न भरने वाले पोर्टल पर भार बढ़ जाता। इसके अलावा कई लोगों को तकनीकी व कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

सरकार ने आयकर एक्ट में नया सेक्शन 234 एफ जोड़ा है। इसमें प्रावधान किया गया है कि तय सीमा के बाद आयकर रिटर्न फाइल करने वालों पर नियमों के अनुसार 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लग सकता है। ऐसे में अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय से पहले आयकर रिटर्न फाइल कर देना चाहिए, क्योंकि आखिरी दिनों में पोर्टल पर ज्यादा दबाव बढ़ जाता है। अगर उस समय किसी अन्य समस्या के कारण आयकर रिटर्न फाइल नहीं कर पाए तो यह जेब पर भारी पड़ सकता है।

ये भी पढ़िए:
– प्रशांत किशोर के सर्वे में भी छाए मोदी, लोगों ने प्रधानमंत्री पद के लिए माना सबसे भरोसेमंद चेहरा!
– पति ने यूट्यूब वीडियो देखकर कराया प्रसव, महिला की मौत
– पाकिस्तान में कोई भी बने प्रधानमंत्री, भारत के लिए नहीं बदलेंगी ये 3 बातें

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download