त्योहारी मांग से यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अक्टूबर में 11 प्रतिशत बढ़ी
त्योहारी मांग से यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अक्टूबर में 11 प्रतिशत बढ़ी
नई दिल्ली/भाषा। त्योहारी मांग से यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अक्टूबर महीने में 11 प्रतिशत बढ़कर 2,48,036 इकाई रही। अक्टूबर 2018 में यह आंकड़ा 2,23,498 वाहन था। वाहन विक्रेताओं के संघ एफएडीए ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) के अनुसार, दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 13,34,941 इकाई रही। एक साल पहले के इसी महीने में 12,70,261 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी।हालांकि, अक्टूबर 2019 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 23 प्रतिशत गिरकर 67,060 इकाई रह गई। एक साल पहले अक्टूबर में 87,618 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हुई थी। इस दौरान, तिपहिया वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 59,573 इकाई रही।
सभी श्रेणी के वाहनों की कुल बिक्री अक्टूबर 2019 में चार प्रतिशत बढ़कर 17,09,610 इकाई रही, जो अक्टूबर 2018 में 16,38,832 इकाई थी।
एफएडीए के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने कहा, अक्टूबर में खुदरा बिक्री सकारात्मक रही। इससे वाहन उद्योग खासकर डीलरों को काफी राहत मिली है। वाहन उद्योग कई महीनों से सुस्ती के दौर से गुजर रहा था।
उन्होंने कहा कि त्योहारी मौसम की वजह से देश के अधिकांश हिस्सों में डीलरशिप में ग्राहकों की अच्छी-खासी संख्या रही। उपभोक्ता की धारणा सकारात्मक रही।
About The Author
Related Posts
Latest News
