पियाजियो ने पेश किया इलेक्ट्रिक ई-वाहन, जानिए कीमत और फीचर्स

पियाजियो ने पेश किया इलेक्ट्रिक ई-वाहन, जानिए कीमत और फीचर्स

पियाजियो ने एक कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में तिपहिया वाहन पेश किया।

नई दिल्ली/भाषा। इटली की वाहन क्षेत्र की कंपनी पियाजियो भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतर गई है। कंपनी ने बुधवार को भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन ‘एप ई-सिटी’ पेश किया। इस तिपहिया की दिल्ली शोरूम में कीमत 1.97 लाख रुपए होगी।

Dakshin Bharat at Google News
पियाजियो ने बैटरी और चार्जिंग की बुनियादी संरचना के लिए चेतन मैनी की अगुवाई वाली सन मोबिलिटी से करार किया है। कंपनी ने कहा कि इस वाहन में लगी लिथियम आयन बैटरी को बदला जा सकता है।

पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लि. के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डिएगो ग्रैफी ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, पियाजियो समूह के पास पिछले 15 साल से इलेक्ट्रिक प्रौद्योगिकी के विकास का अनुभव है। इसी का इस्तेमाल कर हमने भारतीय बाजार के लिए उत्पाद तैयार किए हैं।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने उपभोक्ताओं की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए अदला-बदली वाली और फिक्स बैटरी प्रौद्योगिकी दोनों पेश की है।

सन मोबिलटी के साथ भागीदारी में कंपनी पहले चरण में एप ई-सिटी को चंडीगढ़, मोहाली और गुरुग्राम में उतारेगी। भागीदारों का लक्ष्य अगले साल मार्च तक देश के 10 शहरों में तेजी से चार्जिंग वाले 50 स्टेशन स्थापित करने का है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

नकदी बरामदगी मामला: न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा से न्यायिक कार्य वापस ले लिया गया नकदी बरामदगी मामला: न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा से न्यायिक कार्य वापस ले लिया गया
आवास से 'भारतीय मुद्रा नोटों से भरी चार से पांच अधजली बोरियां' बरामद की गईं!
विवाह से पति को अपनी पत्नी पर स्वामित्व नहीं मिल जाता: इलाहाबाद उच्च न्यायालय
कर्नाटक के कई नेता हनीट्रैप के निशाने पर! इन दावों पर क्या बोले डीके शिवकुमार?
सुशासन वह होता है, जिसमें सबके प्रति न्याय की गारंटी हो: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
समाज की मजबूती में सुरक्षित भविष्य
एसआरएमआईएसटी ने विषयवार क्यूएस विश्वविद्यालय रैंकिंग में उल्लेखनीय प्रगति की
धर्म आधारित आरक्षण संविधान का उल्लंघन है: आरएसएस