मारुति सुजुकी ऑल्टो ने 40 लाख इकाई की कुल बिक्री का आंकड़ा पार किया
On

मारुति सुजुकी ऑल्टो ने 40 लाख इकाई की कुल बिक्री का आंकड़ा पार किया
नई दिल्ली/भाषा। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने गुरुवार को कहा कि उसकी शुरुआती स्तर की कार ऑल्टो की कुल बिक्री 40 लाख इकाई के आंकड़े को पार कर गई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस कार को सितंबर 2000 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था, और यह लगातार 16 वर्षों से भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है। एमएसआईएल ने कहा कि ऑल्टो के 76 प्रतिशत खरीदारों की यह पहली कार थी।कंपनी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘ऑल्टो लगातार 16 साल से भारत सबसे अधिक बिकने वाली कार है और हम 40 लाख इकाई बिक्री की एक और उल्लेखनीय उपलब्धि की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं।’
यह गाड़ी पेट्रोल के लिए 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी के लिए 31.56 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। ऑल्टो की दिल्ली में शोरूम कीमत 2.95 लाख रुपए से लेकर 4.36 लाख रुपए के बीच है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
26 Apr 2025 13:13:55
एयर मार्शल तेजबीर सिंह मुख्य अतिथि थे