वाहन, कलपुर्जा उद्योग के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना हो रही तैयार: अमिताभ कांत

वाहन, कलपुर्जा उद्योग के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना हो रही तैयार: अमिताभ कांत

मुंबई/भाषा। नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने शनिवार को कहा कि वाहन और वाहन-कलपुर्जा बनाने वाले उद्योगों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के निर्माण की दिशा में काफी बुनियादी काम किए जा चुके हैं। वह वाहन कलपुर्जा विनिर्माताओं के संघ (एक्मा) की 60वीं वार्षिक बैठक को संबोधित कर रहे थे।

दिल्ली में आयोजित इस सम्मेलन में कांत ने यह भी कहा कि वाहन स्क्रैप नीति (वाहन तोड़ने की नीति) पर अंतर-मंत्रालयीय चर्चा में ‘भी काफी प्रगति हो चुकी है। इस नीति का उद्देश्य एक अवधि से अधिक पुराने वाहनों को तोड़ने की ऐसी व्यवस्था करना है जहां वाहन मालिक को कुछ प्रोत्साहन दिए जाने का प्रावधान हो।’

कांत ने कहा कि पीएलआई के लिए नीति आयोग जमीनी स्तर के बहुत से काम कर चुका है। भारी वाहन मंत्रालय इस बारे में उद्योग जगत से बातचीत कर चुका है। हमें इस नीति को पूरे जोर-शोर से लागू करना होगा। उन्होंने कहा कि वाहन तोड़ने की नीति के निर्धारण के लिए अंतर-मंत्रालयीय संवाद भी बहुत आगे पहुंच चुका है।

उन्होंने कलपुर्जे बनाने वाले घरेलू विनिर्माताओं को आत्मनिर्भर भारत का बड़ा उदाहरण बताया। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा संकट से भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से उबरने जा रही है। हालत में सुधार की दिशा अंग्रेजी वर्णमाला के वी अक्षर जैसी होगी, जिसका अभिप्राय है कि जिस गति से गिरावट रही, तेजी भी उसकी गति के करीब होगी।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'