टीवीएस ने मार्वल एवेंजर्स पर आधारित स्कूटर उतारा, ये है कीमत
On

टीवीएस ने मार्वल एवेंजर्स पर आधारित स्कूटर उतारा, ये है कीमत
नई दिल्ली/भाषा। टीवीएस मोटर कंपनी ने मंगलवार को मार्वल एवेंजर्स से प्रेरित स्कूटर एनटीओआरक्यू 125 सुपरस्कावयड संस्करण बाजार में पेश किया। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 77,865 रुपए है।
टीवीएस मोटर ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी विशेष सुपरस्कावयड संस्करण पेश करने के लिए डिज्नी इंडिया के उपभोक्ता उत्पाद कारोबार से जुड़ी है। कंपनी ने कहा है कि उत्पाद के डिजाइन के जरिए हम प्रत्येक मार्वल सुपर हीरो से जुड़ा विशेष संस्करण पेश करेंगे।टीवीएस मोटर कंपनी के उपाध्यक्ष (विपणन) – कम्युटर मोटरसाइकिल, स्कूटर और कॉरपोरेट ब्रांड अनिरुद्ध हल्दर ने कहा, ‘हम सभी के पसंदीदा सुपर हीरो होते हैं, जिनसे हम जुड़ाव महसूस करते हैं। टीवीएस एनओआरक्यू 125 सुपरस्कावयड संस्करण इसी तरह का अनुभव उपलब्ध कराएगा।’
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

11 Aug 2025 16:31:23
Photo: BJP4Karnataka FB Page