राजभाषा सम्‍मेलन और हिंदी दिवस व पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन

राजभाषा सम्‍मेलन और हिंदी दिवस व पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन

इस अवसर पर गृह मंत्री का संदेश पठन सीमा शुल्‍क, मुख्‍य आयुक्‍त कार्यालय, बेंगलूरु अंचल के उपायुक्‍त समीर सक्‍सेना ने किया


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। संसदीय राजभाषा समिति की तीसरी उपसमिति के निर्देश के अनुसरण में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत केंद्रीय कर एवं सीमा शुल्क, बेंगलूरु अंचल के कर्नाटक में स्थित सभी आयुक्‍तालयों के लिए 29 सितंबर को शाम 4 बजे से 5 बजे तक राजभाषा सम्‍मेलन का आयोजन किया गया।

Dakshin Bharat at Google News
इसके बाद शाम 5 बजे से 6 बजे तक हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह संयुक्‍त रूप से मनाया गया। केंद्रीय कर, बेंगलूरु अंचल की प्रधान मुख्‍य आयुक्‍त रंजना झा एवं सीमा शुल्‍क, बेंगलूरु अंचल की मुख्‍य आयुक्‍त तेजस्विनी पी. कुमार द्वारा दीप प्रज्‍वलन एवं केंद्रीय कर प्रधान मुख्‍य आयुक्‍त कार्यालय, बेंगलूरु की तनुश्री चंद्रा सी. के प्रार्थना गीता के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।  

केंद्रीय कर, बेंगलूरु उत्तर पश्चिम आयुक्‍तालय के आयुक्‍त प्रदीप कुमार सुमन ने स्‍वागत भाषण प्रस्‍तुत किया। इसके बाद राजभाषा सम्‍मेलन के हिस्‍से के रूप में चन्‍नपट्टणा जीएफसीसी के हिंदी विभागाध्‍यक्ष डॉ. प्रभु उपासे ने विशेष भाषण में हिंदी भाषा का ऐतिहासिक और वर्तमान महत्‍व एवं राजभाषा हिंदी के बारे में विस्‍तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर गृह मंत्री का संदेश पठन सीमा शुल्‍क, मुख्‍य आयुक्‍त कार्यालय, बेंगलूरु अंचल के उपायुक्‍त समीर सक्‍सेना ने किया। केंद्रीय कर एवं सीमा शुल्‍क, बेंगलूरु अंचल की गृह पत्रिका ‘बृंदावन’ का ई-विमोचन भी किया गया। 

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download