संदीप कुमार गुप्ता ने गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया
उनके पास तेल और गैस उद्योग का 34 से अधिक वर्षों का व्यापक अनुभव है
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। संदीप कुमार गुप्ता ने सोमवार को गेल (इंडिया) लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्मिकों को संबोधित किया। उन्होंने समय के साथ निर्मित कंपनी के संतुलित व्यापार पोर्टफोलियो तथा देश में प्राकृतिक गैस क्षेत्र के विकास में समग्र योगदान, अपने पूर्ववर्तियों के योगदानों और हितधारकों के सहयोग सहित पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय और कार्मिकों, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में गेल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, की सराहना की।
उन्होंने उल्लेख किया कि कंपनी ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को साल 2030 तक 15 प्रतिशत तक ले जाने के सरकार के गैस आधारित अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण में प्रभावी भूमिका निभा रही है।गुप्ता ने कंपनी के प्राकृतिक गैस मूल्य शृंखला में अपने विकास पथ पर निरंतर अग्रसर संबंधी दृष्टिकोण में अपना विश्वास व्यक्त किया। साल 1984 में एकल पाइपलाइन परियोजना के साथ शुरु हुई कंपनी अब 14,500 किमी से अधिक प्राकृतिक गैस पाइपलाइन नेटवर्क और लगभग 14 एमटीपीए के एलएनजी सोर्सिंग पोर्टफोलियो सहित विविध व्यापार पोर्टफोलियो का स्वामित्व तथा प्रचालन कर रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ने अपने कारोबार को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए पेट्रोकेमिकल विस्तार संबंधी एक मजबूत कदम उठाया है। कंपनी गैस प्रसंस्करण इकाइयों और एलपीजी ट्रांसमिशन नेटवर्क का प्रचालन, एलपीजी तथा तरल हाइड्रोकार्बन उत्पादों का उत्पादन कर रही है। सौर और पवन जैसी नवीकरणीय ऊर्जा में भी इसकी सम्मानजनक उपस्थिति है और भविष्य के ऊर्जा परिदृश्य के निर्माण के लिए हाइड्रोजन उत्पादन, सीबीजी, शिपिंग, छोटे पैमाने पर एलएनजी द्रवीकरण, गैस / एलएनजी भंडारण, बंकरिंग आदि जैसे नए ऊर्जा क्षेत्रों में भी प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि गेल भविष्योन्मुखी उपक्रमों में अग्रणी है।
उल्लेखनीय है कि संदीप कुमार गुप्ता वाणिज्य स्नातक और द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के अध्येता हैं। वे गेल में शामिल होने से पहले फॉर्च्यून ‘ग्लोबल 500’ में अग्रणी पीएसयू एकीकृत ऊर्जा कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन लि. और विभिन्न समूह कंपनियों के निदेशक मंडल में अगस्त 2019 से निदेशक (वित्त) के पद पर कार्यरत थे।
उनके पास तेल और गैस उद्योग का 34 से अधिक वर्षों का व्यापक अनुभव है। उन्होंने वित्त एवं लेखा, ट्रेजरी, मूल्य निर्धारण, अंतरराष्ट्रीय व्यापार, इष्टतमीकरण, सूचना प्रणाली, कॉर्पाेरेट मामले, विधि, जोखिम प्रबंधन आदि का कुशलतापूर्वक प्रबंधन किया है।
गुप्ता को वैश्विक महामारी के दौरान वित्तीय एवं जोखिम प्रबंधन के लिए जनवरी, 2021 में आईसीएआई द्वारा ‘सीए सीएफओ-वृहद कॉर्पाेरेट - विनिर्माण और अवसंरचना श्रेणी’ जैसा प्रतिष्ठित व्यक्तिगत सम्मान प्राप्त हुआ है। वे मई, 2022 में स्टार्टअपलेन्स.कॉम द्वारा भारत के शीर्ष 30 सीएफओ में भी चुने गए हैं।