एसआरएम के विद्यार्थियों को अमेरिका में लाखों के पैकेज

एसआरएम के विद्यार्थियों को अमेरिका में लाखों के पैकेज

कॉलेज के ऑक्यूपेशनल थेरेपी पाठ्यक्रम में मास्टर्स के 15 विद्यार्थियों के एक समूह को ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के रूप में चुना गया है


चेन्नई/दक्षिण भारत। एसआरएम कॉलेज ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी ने कहा कि उसके विद्यार्थियों के लिए खुशी का समय है, जिन्हें आकर्षक वेतन के साथ अमेरिका में नियुक्ति मिली है। इस सफलता पर खुश विद्यार्थियों ने चेन्नई में एक कार्यक्रम में कहा कि कॉलेज में उन्हें जो प्रशिक्षण और अनुभव मिला, उससे उन्हें साक्षात्कार में मदद मिली।

Dakshin Bharat at Google News
कॉलेज के ऑक्यूपेशनल थेरेपी पाठ्यक्रम में मास्टर्स के 15 विद्यार्थियों के एक समूह को ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के रूप में चुना गया है। उन्हें अमेरिका में दक्षिण कैलिफोर्निया के प्लिसटन में आकर्षक वेतन पैकेज (70,000 - 72,000 डॉलर) पर नियुक्त किया जाएगा, जो कि भारतीय मुद्रा में 50 लाख रुपए प्रतिवर्ष से भी ज़्यादा है।

कॉलेज ने बताया कि प्रिया जी, सपना ए, गोपिका नाथ, बूबलन एस, मार्क एए, एंथनी विक्टर पैट्रिक, नसरीन फातिमा, सुसान देव, हेमा एस, निवोधिनी पी, अस्मत जहां एस, सोनिया आर, जेसलिन फ्रीडा, शिवप्रिया एस और शिल्पाश्री गार्नाइक वे विद्यार्थी हैं, जिन्होंने इस साल 14 अक्टूबर को एसआरएम मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित विदेशी करियर अवसर सत्र के दौरान प्लेसमेंट पाया।

एसआरएमआईएसटी के प्रो. वाइस चांसलर (एमएचएस) डॉ. लेफ्टिनेंट कर्नल ए रविकुमार ने कहा कि ऑक्यूपेशनल थेरेपी के पेशे को काफी प्रमुखता मिली है। यह लोगों को सामान्य जीवन में वापस लाने में मदद करने के बारे में है। उन्होंने कहा कि ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट की भूमिका को कम नहीं आंका जा सकता है और उनका प्रशिक्षण आसान काम नहीं है। उन्होंने कहा कि यह एक चुनौती है और संस्था में इस क्षेत्र में पेशेवरों को तैयार करने में किया गया कार्य सराहनीय है।

इस अवसर पर एसआरएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. गणपति शंकर ने सबका स्वागत किया। एसआरएमआईएसटी के अतिरिक्त रजिस्ट्रार डॉ. टी मैथिली ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। कार्यक्रम में एसआरएमआईएसटी में करिअर सेंटर के निदेशक वेंकट शास्त्री, संचार निदेशक आर नंदकुमार भी उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download