मौसम विज्ञान विभाग ने तटीय कर्नाटक के इन इलाकों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने तटीय कर्नाटक के इन इलाकों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

इसमें कहा गया है कि तटीय जिलों में गरज के साथ भारी बारिश और बिजली चमकने की संभावना है


उडुपी/मेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में तटीय जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

Dakshin Bharat at Google News
विभाग ने अपनी नवीनतम मौसम एडवाइजरी में दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़ और कासरगोड जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

इसमें कहा गया है कि तटीय जिलों में गरज के साथ भारी बारिश और बिजली चमकने की संभावना है।

विभाग ने कहा कि तटीय कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान समुद्र में ऊंची लहरें उठने की आशंका है, इसलिए मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे वहां न जाएं।

वहीं, उडुपी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

उपायुक्त कूर्मा राव ने नोडल अधिकारियों और आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित जिला/तालुका के अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download