केजीएफ के पास 970 एकड़ में विकसित होगी एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप

केजीएफ के पास 970 एकड़ में विकसित होगी एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप

मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में केजीएफ विधायक रूपकला एम द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब दे रहे थे


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार कोलार जिले में 970 एकड़ से अधिक जमीन पर एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप का विकास सुनिश्चित करेगी, जिसका उद्देश्य क्षेत्र के उद्योगों को स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में केजीएफ (कोलार गोल्ड फील्ड) विधायक रूपकला एम द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि बीईएमएल की भूमि को राजस्व से उद्योग विभाग को हस्तांतरित करने और केआईएडीबी के माध्यम से इसे विकसित करने का प्रस्ताव है। बेंगलूरु के आसपास जमीन मिलना मुश्किल है और अगर हमें जमीन का अधिग्रहण करना है तो यह महंगा है और उद्योग लगाने वालों को इसे वहन करना होगा। साथ ही बेंगलूरु के इतना करीब होने के बावजूद यह क्षेत्र उद्योगों से वंचित है।

यह बताते हुए कि कोलार गोल्ड फील्ड की खदानों के काम करना बंद करने के बाद क्षेत्र में रोजगार के मसले हैं, उन्होंने कहा, इन सभी कारकों पर विचार करते हुए, हम सुनिश्चित करेंगे कि भूमि को स्थानांतरित किया जाए और इसे एक औद्योगिक टाउनशिप के रूप में विकसित किया जाए। मैं बजट में पहले ही कह चुका हूं कि औद्योगिक टाउनशिप विकसित की जाएंगी। इसलिए वहां एक एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप विकसित की जाएगी।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कुप्रचार से शुरू हुई कांग्रेस की राजनीति कुंठा से घिर चुकी है: मोदी कुप्रचार से शुरू हुई कांग्रेस की राजनीति कुंठा से घिर चुकी है: मोदी
'जो कुंठा पहले गुजरात को लेकर थी, आज देश की प्रगति को लेकर है'
शिवमोग्गा में बोले राहुल- उन्होंने 22 अरबपति बनाए, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बिटकॉइन स्कैम मामले में पुलिस अधिकारियों को अग्रिम जमानत देने से इन्कार किया
अखिलेश, डिंपल, राहुल, प्रियंका 'प्राण-प्रतिष्ठा' में नहीं गए, क्योंकि वोटबैंक से डरते हैं: शाह
राजस्थान में बाल विवाह रोकने के लिए उच्च न्यायालय ने दिए ये सख्त निर्देश
दिल्ली की स्कूलों को ईमेल से धमकी भेजने के पीछे यह था मकसद! एफआईआर में इन बातों का जिक्र
प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया