कर्नाटकः भाजयुमो नेता की हत्या मामले में 3 मुख्य संदिग्ध गिरफ्तार
दक्षिण कन्नड़ ग्रामीण जिले के अधीक्षक ऋषिकेश भगवान सोनवाने ने कहा ...
मेंगलूरु/भाषा। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता प्रवीण नेत्तार की हत्या के मामले में तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दक्षिण कन्नड़ ग्रामीण जिले के अधीक्षक ऋषिकेश भगवान सोनवाने ने कहा, ‘हां, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। हम जानकारियां बाद में साझा करेंगे...।’पुलिस सूत्रों ने बताया कि दक्षिण कन्नड़ जिले में बेल्लारे के समीप नेत्तारू गांव में तीन सप्ताह पहले नेत्तार की कथित तौर पर हत्या करने वाले तीन लोगों को पड़ोसी केरल से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोग दक्षिण कन्नड़ जिले में सूल्या और पुत्तूर से हैं। हमलावरों ने कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया था, जो केरल के पंजीकरण संख्या वाली थी।
तीन सप्ताह पहले हुई इस हत्या से साम्प्रदायिक रूप से संवदेनशील इस जिले में साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो गया था। हिंदू दक्षिणपंथी सदस्यों ने आरोप लगाया था कि इस हत्या के पीछे मुस्लिम कट्टरपंथियों का हाथ है।