फैशन और कला के अनूठे आयाम से रूबरू होगा बेंगलूरु

फैशन और कला के अनूठे आयाम से रूबरू होगा बेंगलूरु

हाई लाइफ की प्रदर्शनी व सेल 10 से 12 जून तक


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। फैशन और कला के नए प्रयोगों के लिए मशहूर हाई लाइफ प्रदर्शनी और सेल एक बार फिर से फैशन-प्रेमियों के लिए हाजिर है। इसका आयोजन 10 जून से 12 जून तक द ललित अशोक में होगा। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शहरवासियों द्वारा काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा था।  

आयोजकों ने बताया कि प्रदर्शनी व सेल का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक है। यहां देशभर के टॉप डिजाइनर कला के बेहतरीन डिजाइन पेश करेंगे। इसके साथ यहां शादी के पहनावे, डिजाइनर परिधान और आभूषण से लेकर फैशन का सामान, घरेलू सामान और नए जमाने की कलात्मक वस्तुएं उपलब्ध होंगी।

आयोजकों ने इसे 'फैशन का स्वर्ग' बताते हुए फैशनप्रेमियों को इससे रूबरू होने का आह्वान किया है। प्रदर्शनी व सेल में दुल्हन के वस्त्र, आभूषण, सहायक वस्तुएं, गृह सज्जा, सॉफ्ट फर्निशिंग, ब्यूटी एंड स्पा से संबंधित वस्तुएं आकर्षण में चार चांद लगाएंगी।

इसके अलावा ब्राइडल, गोल्ड, फुट वियर, बेड लिनन, नेल आर्ट, लहंगा, डायमंड, बैग और क्लच, फर्निशिंग, स्किन केयर, कस्टम मेड, सिल्वर, कमर बेल्ट, रग्स एंड कार्पेट, फेस केयर, कीमती स्टोन्स, हेयर एक्सेसरीज, फर्नीचर, बालों की देखभाल, डिजाइनर सूट, मिट्टी के बर्तन, हाथ से बने साबुन, पोशाक, पेंटिंग, सुगंध संग्रह, भित्ति चित्र, डिजाइनर साड़ी, मास्क, ब्लाउज, फॉर्मल वियर, ऑफिस वियर, दीया, कैजुअल, कैंडल्स, सेमी कैजुअल, स्टेशनरी, लाउंज, ट्राउसेउ पैकिंग, पार्टी वियर, गिफ्टिंग, मेन्स एथनिक वियर, किड्स वियर, शॉल और स्टोल आदि उपलब्ध रहेंगे।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

एचडी रेवन्ना को एसआईटी अधिकारियों ने हिरासत में लिया एचडी रेवन्ना को एसआईटी अधिकारियों ने हिरासत में लिया
Photo: JDSpartyofficial FB page
अरविंदर सिंह लवली समेत कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल
एक ओर गर्मियों में थाईलैंड जाने वाले राहुल हैं, दूसरी ओर बिना छुट्टी लिए देशसेवा करने वाले मोदी हैं: शाह
पाक फौज को इमरान की दो टूक- सिर्फ एक शर्त पर हो सकती है बातचीत, अगर ...
किसान से नहीं मिलते, सिर्फ बड़े लोगों के साथ दिखते हैं प्रधानमंत्री मोदी: प्रियंका वाड्रा
पहले आतंकी हमला होने पर कांग्रेस सरकार दुनियाभर में रोती थी, आज पाक रो रहा है: मोदी
जद (एस) के दर्जनभर विधायकों के पार्टी छोड़ने संबंधी कयासों पर क्या बोले डीके शिवकुमार?