हैदराबाद: दुष्कर्म मामले में एक और नाबालिग पकड़ा गया, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट

हैदराबाद: दुष्कर्म मामले में एक और नाबालिग पकड़ा गया, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट

पुलिस इस मामले में अब तक 18 वर्षीय एक युवक और तीन अन्य किशोरों को पकड़ चुकी है


हैदराबाद/भाषा। हैदराबाद पुलिस ने जुबली हिल्स में 17 वर्षीय एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार में शामिल होने के आरोप में रविवार को एक अन्य किशोर को पकड़ लिया।

Dakshin Bharat at Google News
इस बीच, तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने इस मामले के संबंध में राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से दो दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

पुलिस इस मामले में अब तक 18 वर्षीय एक युवक और तीन अन्य किशोरों को पकड़ चुकी है। इसके अलावा पुलिस बलात्कार में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है, जो फरार है।

बलात्कार के आरोपियों में से एक प्रभावशाली नेता का बेटा बताया जा रहा है। ऐसे में विपक्षी भाजपा और कांग्रेस ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दबाव बढ़ा दिया है।

हैदराबाद के पश्चिम जोन के पुलिस उपायुक्त जोल डेविस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘इस मामले के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के क्रम में जुबली हिल्स पुलिस ने आज यानी 05-06-2022 को एक अन्य किशोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी किशोर को माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ताकि उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा सके।’

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, पांच आरोपियों में से एक वयस्क और तीन किशोरों को पकड़ लिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

पुलिस ने तीन जून को कहा था कि किशोरी 28 मई को दिन के समय पार्टी के लिए किसी पब में गयी थी और तीन किशोरों समेत पांच लोगों ने एक कार में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था।

राज्यपाल सौंदरराजन के प्रेस सचिव ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राज्यपाल इस जघन्य घटना से बहुत दुखी हैं।

राज्यपाल के प्रेस सचिव ने कहा, ‘इस जघन्य घटना पर गहरा दुख जताते हुए राज्यपाल ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को इस मामले पर दो दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।’

इस घटना को लेकर तेलंगाना में राजनीति भी तेज हो गयी है और सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सरकार को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने इस घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है, ताकि निष्पक्ष जांच हो।

भाजपा विधायक एम रघुनंदन राव ने संवाददाता सम्मेलन में कुछ तस्वीरें दिखाकर आरोप लगाया था कि यह ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के एक विधायक के बेटे की इस मामले में ‘संलिप्तता’ को दिखाता है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आत्मा सच्चिदानंद और शाश्वत सुखों से परिपूर्ण है: साध्वी हर्षपूर्णाश्री आत्मा सच्चिदानंद और शाश्वत सुखों से परिपूर्ण है: साध्वी हर्षपूर्णाश्री
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के जिनकुशलसूरी जैन दादावाड़ी ट्रस्ट बसवनगुड़ी के तत्वावधान में चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी हर्षपूर्णाश्रीजी ने अपने प्रवचन...
बीती जवानी, बहता पानी, गया समय, बोले शब्द कभी लौटकर नहीं आते: संतश्री ज्ञानमुनि
सद्गुरु के समागम से सन्मार्ग की प्राप्ति होती है: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
संसार को जीतना सरल है, स्वयं को जीतना बहुत कठिन है: संतश्री वरुणमुनि
सदाचारी साधु-संत हैं जीवंत तीर्थ: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
कितने कालनेमि?
पूर्व मिस पुड्डुचेरी सैन राचेल ने आत्महत्या की!