कर्नाटक: बिटकॉइन में निवेश पर कई गुना मुनाफे का झांसा देकर ठगी के आरोपी 2 छात्र गिरफ्तार
किरण भारतेश और असद मोहिद्दीन को बेलगावी के रायबाग से गिरफ्तार किया गया है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए भी किया जा रहा है। इसी सिलसिले में पुलिस ने क्रिप्टो निवेश के माध्यम से कई गुना मुनाफे का विज्ञापन करके अनेक लोगों को धोखा देने के आरोप में बेलगावी के दो छात्रों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि किरण भारतेश (20) और असद मोहिद्दीन (21) को बेलगावी के रायबाग से गिरफ्तार किया गया है। ये इंस्टाग्राम सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को ठग रहे थे।डीसीपी डॉ. अनूप ए शेट्टी ने कहा कि आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर बड़ी संख्या में फर्जी अकाउंट खोले थे, जिनका इस्तेमाल क्रिप्टो निवेश के लिए मुनाफे का विज्ञापन करने के लिए किया गया था। उन्होंने दावा किया कि बिटकॉइन ट्रेडिंग में लगभग 60 प्रतिशत रिटर्न मिनटों में कमाया जा सकता है। जब कोई इसमें रुचि दिखाता तो वे ऑनलाइन भुगतान ऐप के माध्यम से 3,000 रुपए से 40,000 रुपए के बीच धनराशि भेजने के लिए कहते।
पुलिस ने आरोपियों के बैंक खाते से 40 हजार रुपए, दो मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड भी बरामद किए हैं। पुलिस ने लोगों को आगाह किया कि वे ऐसी ऑनलाइन योजनाओं के झांसे में न आएं और किसी भी वित्तीय निवेश के संबंध में पूरी सावधानी बरतें।