जब तक प्रारम्भिक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक ईश्वरप्पा के खिलाफ कार्रवाई नहीं: बोम्मई

जब तक प्रारम्भिक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक ईश्वरप्पा के खिलाफ कार्रवाई नहीं: बोम्मई

ठेकेदार को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने ईश्वरप्पा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है


बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज (आरडीपीआर) मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ तब तक किसी कार्रवाई से इनकार किया है जब तक प्रारम्भिक जांच पूरी नहीं हो जाती।

Dakshin Bharat at Google News
संतोष पाटिल नामक ठेकेदार को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने ईश्वरप्पा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संतोष पाटिल की कथित आत्महत्या मामले की व्यापक जांच की जाएगी और सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक जांच के आधार पर ही सरकार ईश्वरप्पा के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लेगी।

मंत्री के तौर पर ईश्वरप्पा के भविष्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान के निर्णय के संदर्भ में पूछे गये सवाल के जवाब में बोम्मई ने कहा, ‘इस मामले में (भाजपा) आलाकमान का कोई हस्तक्षेप नहीं है। उन्होंने केवल जानकारी मांगी है, इसके अलावा उनकी कोई भूमिका नहीं है। मैंने पहले ही कहा है कि कार्रवाई प्रारम्भिक जांच के आधार पर ही होगी, प्रारम्भिक जांच होने तो दीजिए।’

यह पूछे जाने पर कि क्या इस मामले की जांच किसी अन्य एजेंसी को सौंपी जाएगी, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘(पुलिस की) प्रारम्भिक जांच जारी है। देखिए, इसके आधार पर क्या होगा?’ ईश्वरप्पा ने मंत्री पद छोड़ने के दबाव को दरकिनार करते हुए बुधवार को कहा था कि वह पद नहीं छोड़ेंगे।

संतोष पाटिल ने वाट्सऐप संदेश के रूप में अपने ‘सुसाइड नोट’ में ईश्वरप्पा को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। नेता प्रतिपक्ष सिद्दरामैया ने मुख्यमंत्री कार्यालय और कुछ मंत्रियों के कार्यालयों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इस बारे में पूछने पर बोम्मई ने कहा कि ऐसे निराधार आरोपों का जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘यदि उनके (विपक्ष के) पास कोई सबूत है तो उन्हें साझा करने दीजिए, हम इसकी जांच कराएंगे।’

विभिन्न सरकारी विभागों में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ 25 मई से नागरिक कार्यों को रोकने की कर्नाटक राज्य ठेकेदार संघ (केएससीए) की धमकी से संबंधित एक सवाल के जवाब में बोम्मई ने कहा, ‘‘कई ठेकेदार संगठन हैं... मैं नहीं जानता कि वे क्या निर्णय लेंगे। उन्हें (संघ को) कहिए कि यदि उनके पास कोई सबूत है तो साझा करें।’’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया
Photo: Chief Adviser GOB FB page
रक्षा मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में 18 बीआरओ परियोजनाओं का उद्घाटन किया
कर्नाटक के इस जिले में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी गिरफ्तार
विहिप नेता की हत्या: एनआईए ने पाक स्थित आतंकवादी समेत 6 के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया
तमिलनाडु: रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने रेल दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया
हरियाणा: इस तारीख को शपथ लेगी भाजपा की नई सरकार, मोदी समेत ये नेता आएंगे
तमिलनाडु: रेल दुर्घटना को लेकर राहुल गांधी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना