वायरल वीडियो का दावा: केएसआर रेलवे स्टेशन पर कुली विश्राम कक्ष को दे दिया मजहबी रूप

वायरल वीडियो का दावा: केएसआर रेलवे स्टेशन पर कुली विश्राम कक्ष को दे दिया मजहबी रूप

कक्ष रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर स्थित है


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दावा किया गया है कि क्रांतिवीर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पर कुली विश्राम कक्ष को कुछ लोगों ने मजहबी स्थल बना दिया है। 

Dakshin Bharat at Google News
संबंधित स्थान के वीडियो स्थानीय टीवी चैनल पर भी देखे गए। इसके अनुसार, जो कमरा कुली विश्राम कक्ष के तौर पर काम में लिया जाता था, उसे एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा इबादत के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा है।

वीडियो में देखा गया कि इस कक्ष में उर्दू अक्षर लिखकर इसे मजहबी रूप देने की कोशिश की जा रही है।

बताया गया है कि यह कक्ष रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर स्थित है। आश्चर्य की बात है कि रेलवे की संपत्ति पर ये गतिविधियां हो रही हैं और इस ओर अधिकारियों का ध्यान नहीं है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने मांग की है कि जो कक्ष जिस कार्य के लिए आवंटित है, उसका उसी के लिए इस्तेमाल होना चाहिए। उसे किसी भी मजहबी उद्देश्य के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। चूंकि भविष्य में इससे अनावश्यक विवाद पैदा होते हैं। 

इस खबर के बाद, विभिन्न संगठनों ने यहां विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब रेलवे स्टेशन सार्वजनिक संपत्ति है, तो अधिकारी उसके भीतर यह अनुमति कैसे दे सकते हैं? सबको अपनी धार्मिक आस्था के अनुसार प्रार्थना की अनुम​ति है लेकिन इसके लिए उपयुक्त स्थान का ध्यान रखा जाए।  

संगठन के सदस्यों ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक को अर्जी दी है, जिसमें इबादत के 'अनाधिकृत' स्थान पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। इसमें कहा है कि रेलवे स्टेशन के आसपास कई पूजा स्थल हैं, लेकिन प्लेटफॉर्म पर इबादत की अनुमति देना एक साजिश लगती है। अर्जी में उन लोगों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई है जिन्होंने इबादत स्थल की अनुमति दी थी।

सूत्रों के अनुसार, किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए उक्त कक्ष में रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस दोनों के जवानों को तैनात किया गया है।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download