तमिलनाडु में 28 से नहीं होगा रात्रि कर्फ्यू, रविवार को पूर्ण लॉकडाउन नहीं
1 फरवरी से, कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए फिजिकल कक्षाएं शुरू हो सकेंगी
चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु में दो और हफ्तों के लिए, 15 फरवरी तक लॉकडाउन संबंधी मानदंडों को बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुरुवार को आने वाले दिनों के लिए कुछ बड़ी छूट की घोषणाएं भी की हैं।
इसके तहत 1 फरवरी से, कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए फिजिकल कक्षाएं शुरू हो सकेंगी। हालांकि, प्ले स्कूल, एलकेजी और यूकेजी की कक्षाएं नहीं लगेंगी।सरकारी और निजी विश्वविद्यालय, कॉलेज, पॉलिटेक्निक और प्रशिक्षण केंद्र 1 फरवरी से संचालित हो सकते हैं। हालांकि इनमें से जो कोविड केंद्रों के रूप में कार्य कर रहे हैं, वहां यह नियम लागू नहीं होगा।
साथ ही, 28 जनवरी से रात्रि कर्फ्यू नहीं होगा और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा।
नए नियमों के अनुसार, शादियों में मेहमानों की संख्या 100 तय की गई है, जबकि अंतिम संस्कार के लिए केवल 50 की अनुमति है। पूजन स्थलों को सभी दिनों में खुला रहने दिया जाएगा।
रेस्तरां, सैलून, सिनेमा, जिम, योग केंद्रों के लिए वर्तमान में 50 प्रतिशत क्षमता संबंधी प्रतिबंध यथावत रहेगा।
नियमानुसार कोई भी सांस्कृतिक और सामुदायिक कार्यक्रम या सरकारी या निजी संस्थाओं द्वारा प्रदर्शनियां नहीं होंगी।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए