बेंगलूरु: सीडीएस जनरल रावत के बारे में अपमानजनक पोस्ट के बाद अस्पताल कर्मचारी गिरफ्तार

बेंगलूरु: सीडीएस जनरल रावत के बारे में अपमानजनक पोस्ट के बाद अस्पताल कर्मचारी गिरफ्तार

आरोपी का ताल्लुक मैसूरु से है, उसके खिलाफ धारा 505 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सीडीएस जनरल बिपिन रावत और साथी सैनिकों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन से जहां पूरा देश शोक में डूबा है, वहीं कुछ लोगों की हरकतें मानवता को भी शर्मसार कर रही हैं।

Dakshin Bharat at Google News
एक प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारी ने जब ऐसी अभद्र टिप्पणी की तो पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, उक्त दुर्घटना को लेकर फेसबुक अकाउंट पर अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में विधान सौधा पुलिस ने शनिवार को लैब तकनीशियन को गिरफ्तार किया।

पुलिस आयुक्त कार्यालय में सोशल मीडिया इकाई से जुड़े, पीएसआई दीपा रवि कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद शहर पुलिस ने कार्रवाई की और एक प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारी वसंत कुमार (40) को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी का ताल्लुक मैसूरु से है। उसके खिलाफ धारा 505 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शिकायत में कहा गया कि वसंत कुमार ने जनरल रावत के बलिदान पर अपमानजनक टिप्पणी की थी।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download