सिद्दरामैया व येडियुरप्पा ने गुप्त मुलाकात करने के कुमारस्वामी के दावे का खंडन किया

सिद्दरामैया व येडियुरप्पा ने गुप्त मुलाकात करने के कुमारस्वामी के दावे का खंडन किया

येडियुरप्पा ने सोशल मीडिया पर कुमारस्वामी का नाम लिए बिना सिद्दरामैया के साथ उनकी मुलाकात के दावे को खारिज किया


बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्रियों सिद्दरामैया और बीएस येडियुरप्पा ने उनके बीच गुप्त मुलाकात होने के जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी के दावे को बुधवार को खारिज किया।

कुमारस्वामी ने मंगलवार को दावा किया था कि येडियुरप्पा के करीबी माने जाने वाले एक व्यक्ति के यहां हाल ही में आयकर विभाग ने छापा मारा था जो सिद्दरामैया के साथ येडियुरप्पा की कथित मुलाकात के बाद भाजपा नेतृत्व द्वारा उन्हें "नियंत्रित" करने का एक प्रयास था।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्दरामैया ने कुमारस्वामी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर यह साबित हो जाता है कि ऐसी मुलाकात हुई है तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। दूसरी ओर, भाजपा के वरिष्ठ नेता येडियुरप्पा ने कुमारस्वामी के दावे को 'सच्चाई से कोसों दूर और अर्थहीन' बताया है।

सिद्दरामैया ने कहा, 'मैं येडियुरप्पा से उनके जन्मदिन पर मिलने गया था। मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री या विपक्ष के नेता के रूप में नहीं मिला था। मैं उनसे (व्यक्तिगत रूप से) आज तक नहीं मिला हूं। हम दोनों एक ही अस्पताल में थे जब हम कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे, तब भी हम नहीं मिले थे।' कलबुर्गी में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि जब येडियुरप्पा मुख्यमंत्री थे तो कुमारस्वामी ही उनसे बार-बार मिलते थे।

दूसरी ओर, येडियुरप्पा ने सोशल मीडिया पर कुमारस्वामी का नाम लिए बिना सिद्दरामैया के साथ उनकी मुलाकात के दावे को खारिज किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया और उनका एकमात्र उद्देश्य कर्नाटक में भाजपा को सत्ता में वापस लाना है।

येडियुरप्पा ने ट्वीट किया, '27 फरवरी, 2020 को अपने जन्मदिन के अलावा, मैं व्यक्तिगत रूप से विपक्ष के नेता सिद्दरामैया से नहीं मिला हूं। मुझे ऐसी मुलाकात करने की कोई जरूरत नहीं है। हम उस पार्टी में हैं जो भाजपा को राज्य में सत्ता में वापस लाने के लिए काम कर रही है।'

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'मेट्रो सेवा को नहीं हो रहा कोई नुकसान...', शिवकुमार ने क्यों​ किया 'शक्ति योजना' का जिक्र? 'मेट्रो सेवा को नहीं हो रहा कोई नुकसान...', शिवकुमार ने क्यों​ किया 'शक्ति योजना' का जिक्र?
Photo: DKShivakumar.official FB page
इंडि गठबंधन वाले हैं घोटालेबाजों की जमात, इन्हें किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए: मोदी
देवराजे गौड़ा के आरोपों पर बोले शिवकुमार- केवल पेन-ड्राइव के बारे में चर्चा कर रहे हैं ...
वीडियो ने साबित कर दिया कि स्वाति मालीवाल के सभी आरोप झूठे थे: आप
इंडि गठबंधन ने बुलडोजर संबंधी टिप्पणी के लिए मोदी की आलोचना की, कहा- धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करेंगे
मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा: नड्डा
मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को गिरफ्तार किया