शिवमोग्गा में गठबंधन के प्रत्याशी मधु बंगारप्पा की जीत तय : कुमारस्वामी
On
शिवमोग्गा में गठबंधन के प्रत्याशी मधु बंगारप्पा की जीत तय : कुमारस्वामी
शिवमोग्गा/दक्षिण भारत
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को इस बात का पूरा विश्वास जताया है कि शिवमोग्गा लोकसभा सीट पर होनेवाले उप चुनाव में जनता दल (एस) और कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी घोषित किए गए मधु बंगारप्पा निश्चित रूप से जीत हासिल करेंगे। चुनाव आयोग ने राज्य की तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर ३ नवंबर को उप चुनाव करवाने की घोषणा की है। इसके साथ ही सभी पार्टियां चुनाव जीतने का आंक़डा बिठाने में पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं। आज यहां पहुंचे कुमारस्वामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कागोडु तिम्मप्पा और अन्य वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद से इस जिले में ही नहीं, राज्य की सभी सीटों पर भाजपा को हार का क़डवा स्वाद चखना होगा। कुमारस्वामी ने उप चुनाव को ’’भगवान का खेल’’ बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में कोई भी चुनाव ’’बच्चों का खेल’’ नहीं होता जैसा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने चुनाव आयोग की घोषणा के बाद कहा था। उन्होंने दोहराया कि राज्य में सत्तासीन कांग्रेस-जनता दल (एस) का गठबंधन एक ’’पवित्र गठबंधन’’ है। यह गठबंधन भाजपा को वर्ष २०१९ के संसदीय आम चुनाव में हराने के लक्ष्य के साथ अस्तित्व में आया है। उन्होंने वित्त वर्ष २०१८-१९ के राज्य बजट में किसानों के कर्ज माफ करने की योजना के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि किसानों के कर्ज माफ करने की प्रक्रिया १ नवंबर से शुरू कर दी जाएगी। किसानों ने राष्ट्रीयकृत बैंकों से कर्ज लिया हो या फिर सहकारी क्षेत्र के बैंकों से, उनके सभी ऋण माफ कर दिए जाएंगे। इस विषय में राज्य सरकार फिलहाल सभी किसानों से सूचनाएं जुटा रही है। उल्लेखनीय है कि जनता दल (एस) और कांग्रेस ने शिवमोग्गा उप चुनाव के लिए राज्य के पूर्व मंत्री और जनता दल (एस) के वरिष्ठ नेता मधु बंगारप्पा को अपना प्रत्याशी बनाया है। उनकी टक्कर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र से होगी।Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
इजराइली एजेंसियां 15 वर्षों से बना रही थीं पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों की योजना!
20 Sep 2024 19:15:38
तेहरान/दक्षिण भारत। लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों की योजना इजराइली एजेंसियां कम से कम 15 वर्षों से बना रही...