मुख्यमंत्री ने मैसूरु हवाई अड्डे के लिए जमीन देने का दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री ने मैसूरु हवाई अड्डे के लिए जमीन देने का दिया आश्वासन

मैसूरु/दक्षिण भारतमुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मैसूरु हवाईअड्डे के विस्तार के लिए जरूरी ३०० एक़ड जमीन केंद्रीय विमानन और नागरिक उड्डयन विभाग को सौंपने का निर्णय लिया है। विभाग के मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हाल में कुमारस्वामी के साथ उनकी मैसूरु हवाईअड्डे के प्रस्तावित विस्तार कार्य के संबंध में बातचीत हुई थी। उन्होंने आज ट्वीट किया, ’’मुख्यमंत्री और अन्य संबंधित पक्षों के साथ मैंने राज्य में उड्डयन संबंधी जरूरतों और मैसूरु हवाईअड्डे के विस्तार के बारे में बातचीत की है।’’ प्रभु ने इससे पूर्व शुक्रवार को यहां दशहरे के समापन समारोह के मौके पर आयोजित होने वाली जंबो सवारी का भी आनंद लिया। उल्लेखनीय है कि मैसूरु में इस समय एक छोटा सा हवाईअड्डा मौजूद है, जहां से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) चुनिंदा मार्गों पर विमानों का परिचालन किया करता है। यहां एयर ट्राफिक कंट्रोल और छोटा सा रनवे भी मौजूद है। सुरेश प्रभु ने कहा कि कर्नाटक सरकार से मिलनेवाली अतिरिक्त जमीन का प्रयोग मैसूरु को पूर्ण स्तर के हवाईअड्डे का तोहफा देने के लिए किया जाएगा। वहीं, राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि मंडकल्ली हवाईअड्डे का विस्तार कार्य जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा। यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के मानकों को पूरी तरह से ध्यान में रखते हुए जरूरी विस्तार कार्य जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा। सुरेश प्रभु ने इससे पूर्व कुमारस्वामी के साथ ही जिला प्रभारी मंत्री जीटी देवेगौ़डा और पर्यटन मंत्री सा.रा. महेश के साथ भी मुलाकात की। उनसे भेंट के दौरान कुमारस्वामी ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार आगामी तीन महीनों के अंदर जरूरी जमीन केंद्रीय विमानन और नागरिक उड्डयन विभाग को हस्तांतरित कर देगी। इसके लिए जल्दी ही राज्य और केंद्र के अधिकारियों को भूमि अधिग्रहण अधिकारियों के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News