द्रमुक ने अपनी लेख के लिए रजनीकांत से मांगी माफी

द्रमुक ने अपनी लेख के लिए रजनीकांत से मांगी माफी

चेन्नई/दक्षिण भारतद्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने गत शुक्रवार को अपने मुखपत्र मुरासोली में फिल्म अभिनेता रजनीकांत को कुछ लोगों के हाथ की कठपुतली बताया था। इतना ही नहीं, इस लेख में यह भी कहा गया था कि रजनीकांत को सांप्रदायिक तत्वों द्वारा समर्थन मिल रहा है। इस लेख को लेकर विवाद ख़डा हो गया जिसके बाद पार्टी को रविवार इस पर माफी मांगनी प़ड गई द्रमुक ने रजनीकांत फैन्स क्लब ’’रजनी मक्कल मंदरम’’(आरएमएम) के एक हालिया कार्यक्रम में दिए उनके एक भाषण को लेकर अपने मुखपत्र में सवाल ख़डे किए थे। दरअसल, बीते मंगलवार को आरएमएम के सदस्यों से बातचीत के दौरान रजनीकांत ने कहा कि उन्हें धन या पद का लालच नहीं है। वह इसके बिना ही राजनीति में परिवतर्न लाने को प्रतिबद्ध हैं।द्रमुक ने अपने मुखपत्र में रजनीकांत पर निशाना साधते हुए लिखा, ’’अगर उन्हें धन और पद का कोई लालच नहीं है तो उन्होंने अगले चुनावों में सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने को क्यों कहा है? आप पेरियार की राह पर चलते हुए पार्टी लॉन्च कर सकते थे।’’ लेख में लिखा गया कि आपके फैन आपके ऊपर विश्वास करते हैं लेकिन आप दूसरों के हाथों की कठपुतली बन चुके हैं।इस लेख पर हुए विवाद के बाद माफीनामा निकाला गया। इसमें लिखा गया, ’’हमारे संज्ञान में आया है कि सुपरस्टार रजनीकांत पर लिखे गए लेख से कुछ अच्छे दिल वालों को आघात पहुंचा है। हालांकि संपादकीय टीम को इस तरह के लेखों को प्रकाशित करने से पहले सावधान रखने को कहा गया है।’’ इसके साथ ही इसमें लेख को लेकर क्षमा मांगी गई है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download