माचीपोनप्पा मंदा ३३ लाख रुपए के नकद ईनाम से पुरस्कृत

माचीपोनप्पा मंदा ३३ लाख रुपए के नकद ईनाम से पुरस्कृत

बेंगलूरु/वार्ताअनुभवी बैडमिंटन खिला़डी अश्विनी माचीपोनप्पा मंदा को कर्नाटक सरकार ने इस वर्ष उनके गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में मिश्रित युगल वर्ग में स्वर्ण पदक प्रदर्शन के लिए गुरुवार को ३३ लाख रुपए के नकद ईनाम से पुरस्कृत किया। पोनप्पा को उप मुख्यमंत्री जी. परमेश्वर ने ३३ लाख रुपए का चेक प्रदान किया। पोनप्पा ने अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए २१वें राष्ट्रमंडल खेलों में मिश्रित युगल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था जबकि उन्होंने महिला युगल में एन सिक्की रेड्डी के साथ उन्होंने कांस्य पदक जीता था। कर्नाटक सरकार की ओर से उन्हें स्वर्ण पदक के लिए २५ लाख रुपए और कांस्य के लिए आठ लाख रुपए का ईनाम दिया गया और उपमुख्यमंत्री ने उन्हें कुल ३३ लाख रुपए का चेक भेंट किया। डॉ. परमेश्वर ने पोनप्पा की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनमें ओलंपिक खेलों में भी स्वर्ण पदक जीतने की काबिलियत है और राज्य सरकार उन्हें अपनी ओर से हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए तैयार है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download