चेन्नई। इंटरनेशनल रेल कोच एक्सपो (आईआरसीई) १७ से १ ९ मई तक विलीवाक्कम में आरपीएफ परेड ग्राउंड में आयोजित होगा। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और आरआईटीईएस लिमिटेड के सहयोग से इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) द्वारा इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी में विशेष रेल कोच और ट्रेन सेट प्रदर्शित किए जाएंेगे। रेल कोच और ट्रेन सेट बनाने के क्षेत्र में प्रमुख ब्रांड और भविष्य की प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित करने वाले तथा ट्रेन के डिब्बों का निर्माण करने में नई तकनीकों का उपयोग करने वाले संस्थान इस प्रदर्शनी में अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। यह कार्यक्रम आईसीएफ और अन्य भारतीय रेलवे उत्पादन इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारियों को एक साथ लाने का मंच प्रदान करेगा। इसमें रेलवे उत्पादन इकाइयों द्वारा विकसित की गई ट्रेन के डिब्बों की अंदरुनी सुविधाएं यात्री सुविधाओं और सुविधाओं सहित रोलिंग स्टॉक डि़जाइन भी प्रदर्शित की जाएंगी। रेलवे यात्री कोच पर ध्यान देने के उद्देश्य से इस प्रकार की अंतराष्ट्रीय प्रदर्शनी भारत में पहली बार आयोजित की जा रही है।दुनिया भर के कई प्रतिष्ठित रेल कोच और उपकरण निर्माता अपनी तकनीक और उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। यह विभिन्न आपूर्तिकर्ताओं को एक मंच लाने और ’’मेक इन इंडिया’’ के लिए उनके बीच बेहतर समन्वय बनाने का एक अनूठा मंच होगा। इसमें १० से अधिक देशों के १०० से अधिक प्रदर्शक अपने उत्पादों के साथ शामिल होंगे। एक्सपो दोपहर ३ बजे से शाम ६ बजे के बीच खुला होगा १७ और १८ मई को प्रदर्शनी के दौरान रेल कोच और ट्रेन सेट से जु़डे विभिन्न विषयों पर सम्मेलन और व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा।