सरकार किसानों का कल्याण सुनिश्चित करेगी : पलानीस्वामी

सरकार किसानों का कल्याण सुनिश्चित करेगी : पलानीस्वामी

मदुरै/दक्षिण भारत मुख्यमंत्री ईडाप्पाडी के पलानीस्वामी ने रविवार को मदुरै जिले में कुछ कल्याणकारी योजनाओं को शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मदुरै हमेशा से अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम(अन्नाद्रमुक) का गढ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की हमेशा यहां पर सराहना की गई और उनका समर्थन किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा यहां से घोषित सभी उम्मीदवार विजयी रहे थे। मैं इस अवसर पर अन्नाद्रमुक को विजयी बनाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा प्रस्तावित कई योजनाओं का यहां पर शुभारंभ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा केन्द्र सरकार की ओर से सौंपे गए कावेरी प्रबंधन बोर्ड के मसौदे को स्वीकार किए जाने के बारे में बताते हुए राज्य की विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कावेरी प्रबंधन बोर्ड का गठन नहीं होने का मुद्दा उठाकर राज्य की विपक्षी पार्टियों ने सत्तारुढ अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम(अन्नाद्रमुक) सरकार को गिराने और राज्य के लोगों के बीच इसकी छवि खराब करने की कोशिश की लेकिन हम सिर्फ किसानों के कल्याण को बात में रखते हुए अपनी कानूनी ल़डाई पर ध्यान के्द्रिरत करते रहे जैसा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता किया करती थी और यही कारण है कि अब सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्र सरकार द्वारा बोर्ड के गठन के मसौदे को स्वीकार करते हुए इसके गठन का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांगों को पूरा करते हुए राज्य के सभी जल निकायों से गाद की सफाई की जा रही है और इन जल निकायों से निकलने वाले गाद को किसानों में नि:शुल्क बांटा जा रहा है। पलानीस्वामी ने कहा कि मैं स्वयं एक किसान के परिवार से ताल्लुक रखता हूं और इसलिए मुझे यह पता है कि किसानों के सामने किस प्रकार की समस्याएं आती है। मैं यह आश्वासन देता हंू कि यह सरकार किसानों के कल्याण से संबंधित कार्यों को सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए पेयजल परियोजनाओं को पूरा करने पर ध्यान के्द्रिरत कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आय उपलब्ध करवाने के लिए दुधारु पशुओं को बांटने की योजना शुरु की और इस योजना से राज्य के हजारों गरीब लोग लाभान्वित हो रहे हैं। सरकार की योजना है कि राज्य के सभी जल निकायों से गाद की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाए निकायों में प्रचूर मात्रा में जल संग्रहित किया जा सके और आने वाले समय में राज्य के किसानों को पानी की कमी का सामना नहीं करना प़डे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी देने की कई योजनाएं भी चलाई जा रही है और सरकार इन योजनाओं का विस्तार करने पर भी विचार कर रही है। इस अवसर पर उनके साथ राज्य के स्कूली उद्योग मंत्री पी तंगमणि, नगरपालिका प्रशासन मंत्री एसपी वेलूमणि और केसी करुपन्नन एवं मदुरै के कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।इससे पूर्व कोडैकैनाल से मदुरै लौटने के क्रम मे थेनी के निकट पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने उनका काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। यहां घाट रोड पहुंचने के बाद उप मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री को एक धोती भेंट किया। मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए इस तोहफे को मुस्कुराते हुए स्वीकार किया। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उप मुख्यमंत्री के साथ ही काफी संख्या में अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री का स्वागत करने के बाद पन्नीरसेल्वम दूसरे स्थान के लिए रवाना हो गए।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download