‘अपवित्र गठबंधन’ नहीं स्वीकारेगी जनता : ईश्वरप्पा

‘अपवित्र गठबंधन’ नहीं स्वीकारेगी जनता : ईश्वरप्पा

मैसूरु/दक्षिण भारत’’सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए आपस में हाथ मिलाने वाली कांग्रेस और जनता दल (एस) को कर्नाटक की जनता माफ नहीं करेगी।’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा ने सोमवार को यह दावा किया। उन्होंने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ’’राज्य की जनता को उम्मीद थी कि चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा ही अगली सरकार बनाएगी। वहीं, संख्या के खेल ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कांग्रेस और जनता दल (एस) की सरकार अधिक समय तक टिक नहीं सकेगी। राज्य की जनता इनकी अवसरवादी राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगी और इस अपवित्र गठबंधन को जल्दी ही सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी।’’ इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरामैया पर अपने पद के अनुरूप अपनी सारी जिम्मेदारियां नहीं निभाने का आरोप भी चस्पां कर दिया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download